15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरसिंहपुर में चली ताबड़ तोड़ गोलियां! तीन गंभीर, क्षेत्र में फैली सनसनी

MP Crime: घायल जबलपुर रेफर

2 min read
Google source verification
firing_in_mp.png

firing

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में इन दिनों विभिन्न क्षेत्रों में एक बार बदमाश सामने आने शुरु हो गए हैं, जिसके चलते ये लोग बिना किसी खौफ के लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर जिले से सामने आया है, जहां शनिवार-रविवार की दरमियानी रात ताबड़ तोड़ गोलियां चली। जिसके चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं इस पूरे गोली कांड में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दरअसल मामला गोटेगांव तहसील क्षेत्र के ठेमी थाना के ग्राम बड़ी सिमरी का है, वहीं गोली कांड घायलों को गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाने के पश्चात इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस पूरी वारदात में रामजी पटेल नामक युवक ने तीन युवकों पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान ताबड़ तोड़ गोलियां चलाई गईं।

घटना के दौरान घायलों में बड़ी सिमरी के तीन युवक प्रहलाद पटेल, रवि पटेल, नीरज पटेल घायल हुए हैं, वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर गोटेगांव थाने से ग्राम सिमरी के लिए फोर्स रवाना की, जिससे तनाव की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

इधर, दतिया में भी बदमाशों ने दिखाई रंगदारी
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में ही एक अन्य मामले में बदमाशों द्वारा रंगदारी दिखाने का मामला सामने आया है। सामने आई जानकारी के अनुसार दतिया जिला चिकित्सालय में डॉक्टर एवं मरीज सुरक्षित नहीं हैं। दरअसल जिला चिकित्सालय के कुछ सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वायरल फुटेज में कुछ हथियार बंद बदमाश अस्पताल के ट्रामा सेंटर एवं वार्डों घुसकर मरीजों एवं चिकित्सकों को धमकाते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद से चिकित्सकों में डर का माहौल बना हुआ है। चिकित्सकों के अनुसार यदि यह सब चलता रहा तो वे रात में ड्यूटी कैसे करेंगे।

दरअसल इन दिनों दतिया में रंगदारी कर रहे बदमाश बिल्कुल बेखौफ हो चुके हैं। यहां बेखौफ हथियार बंद बदमाशों ने जिला चिकित्सालय में घुसकर काफी रंगदारी दिखाई है। जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर एवं वार्डों में आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद बदमाशों को देखकर डॉक्टर और मरीज बुरी तरह से डर गए। खौफ में आए इन डॉक्टर और मरीजों के बीच बदमाशों ने काफी देर तक गाली गलौज की। चिकित्सकों से अभद्रता करने के बाद बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए। अस्पताल में गुंडागर्दी का ये ड्रामा करीब आधा घंटे तक चलता रहा था, लेकिन इसके बाद भी यहां पुलिस नहीं पहुंची थी।

ट्रामा सेंटर में पदस्थ चिकित्सक सज्जन दांगी का कहना है कि कुम्हेडी निवासी सुनील कुशवाहा को पेट दर्द की शिकायत थी,वह जिला चिकित्सालय में इलाज कराने आया उसी समय एक महिला मरीज भी आई जिसे हार्ट अटैक आया था। मैं उसे देखने चला गया जब वहां से वापस आया तब तक सुनील ने अपने साथियों को फोन कर दिया और हथियारों से लैस उसके साथियों ने ट्रामा सेंटर और वार्ड में काफी उत्पात मचाया है। चिकित्सक दांगी ने एक शिकायती आवेदन भी कोतवाली थाने में दिया है।