27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलदल और कीचडय़ुक्त मार्ग से स्कूल जाने मजबूर हैं छात्र-छात्राएं

सगौनी से धमना के बीच अब तक नहीं बन सकी पक्की सडक़

2 min read
Google source verification
दलदल और कीचडय़ुक्त मार्ग से स्कूल जाने मजबूर हैं छात्र-छात्राएं

दलदल और कीचडय़ुक्त मार्ग से स्कूल जाने मजबूर हैं छात्र-छात्राएं

नरसिंहपुर. जिला मुख्यालय से महज 15 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम सगौनी और धमना के बीच दलदली रास्ता यहां के ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं की आवाजाही में बाधक बन रहा है। यहां दोनों गांव के बीच करीब चार किमी का फासला है। जिसमें से पूर्व में सगौनी से धमना की ओर आधी सडक़ का निर्माण तो करा दिया गया है। लेकिन इसके बाद यहंा शेष दो किमी की सडक़ का निर्माण ही नहीं किया गया। इसके कारण बारिश होते ही कच्ची सडक़ पर कीचड़ हो जाता है और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सगौनी से धमना पहुंचते हैं छात्र-ज्ञात हो सगौनी ग्राम की आबादी करीब दो हजार है। यहां से पूरे छात्र हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल की पढ़ाई करने के लिए धमना स्थित शासकीय स्कूल पहुंचते हैं। लेकिन रास्ते में पडऩे वाली कीचड़ में कई इन बच्चों की यूनिफार्म खराब हो जाती है। यही हाल सगौनी से धमना जाने वाले लोगों का है। उनके वाहन अक्सर इस कीचड़ में फंस जाते हैं। जिससे वे परेशान होते हैं। इनकी समस्या के समाधान के लिए आज तक किसी ने पहल नहीं की है।
सगौनी से धमना के बीच पूर्व में सडक़ का निर्माण शुरू किया गया था लेकिन दो किमी तक सडक़ बनाने के बाद आधी दो किमी की सडक़ का निर्माण ही नहीं किया गया है। इसके कारण हर साल बारिश के मौसम में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सडक़ का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।
दिनेश पटैल, निवासी सगौनी
सगौनी के सभी बच्चे हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के लिए धमना जाते हैं। लेकिन रास्ते में कीचड़ होने के कारण अक्सर उनकी यूनिफार्म कीचड़ में खराब हो जाती है। वहीं लोगों की मोटरसाइकिलें भी इसी कीचड़ में फस जाती हैं। इस रास्ते के निर्माण शीघ्र पूरा कराया जाना चाहिए।
इंद्रेश पटैल, सगौनी
धमना से सगौनी के बीच निर्माण से शेष बची सडक़ के लिए फिलहाल स्वीकृति नहीं मिली है। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी। इसका निर्माण कराया जाएगा।
अरविंद किटहा, इंजीनियर पीडब्लयूडी नरसिंहपुर