15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घायल अवस्था में मिला कुटी में निवासरत साधु

करेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नर्मदा तट बरमान स्थित किरार धर्मशाला के पास निवासरत एक साधु घायल अवस्था में पाया गया है। जिसे बरमान पुलिस की डायल १०० द्वारा करेली अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है

2 min read
Google source verification
0504nsp3_1.jpg

crime

नरसिंहपुर. करेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नर्मदा तट बरमान स्थित किरार धर्मशाला के पास निवासरत एक साधु घायल अवस्था में पाया गया है। जिसे बरमान पुलिस की डायल १०० द्वारा करेली अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है हरिदास पिता महावीरदास त्यागी उम्र 65 बरमान में किरार धर्मशाला के पास नाथजी की कुटी में रहता है। बीती रात कतिपय अज्ञात तत्वों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर डायल १०० के आरक्षक बसंत द्वारा उसे करेली अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

वर्षों के प्रयास लाने लगे रंग,छाया के साथ मीठे फ ल भी दे रहे तहसील परिसर में लगाए वृक्ष
तेंदूखेड़ा. इस पथरीले क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या रही है। जो शायद किसी भी नहीं छिपी है। किन्तु इन विपरीत परिस्थितियों में भी कुछ व्यक्तियों के अथक परिश्रम और संस्थाओं की मेहनत का नतीजा है कि नगर एवं आसपास पर्याप्त हरियाली दिखाई देती है। इतना ही नहीं भीषण गर्मी में आकार ले चुके वृक्ष अब शीतल छाया के साथ मीठे फ ल भी उपलब्ध कराने लगे हंै। तेंदूखेड़ा के नवीन तहसील भवन निर्माण के समय यहां पदस्थ रहे तहसीलदार मनोज उपाध्याय ने कार्यालय परिसर में न वृक्ष लगाये, इन वृक्षों को बाद में तहसील दार डॉ. अजय भूषण शुक्ला न मिट्टी डलवाकर चबूतरा का निर्माण भी करवाया। इन चबूतरों पर आज तहसील में आगंतुक कृषक शीतल छाया में बैठकर चेन की सांस लेते है। गौरतलब है नगर तेंदूखेड़ा में पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण की दिशा में अनेंक जागरूक युवाओं द्वारा समितियों का निर्माण कर इस हेतु प्रयास किये गये हंै। इनमें योगदान सेवा समिति का नाम प्रमुख है। जो विभिन्न स्तरों पर वृक्षारोपण के साथ उनके रखरखाव खाद पानी की व्यवस्था अनवरत जारी रखे हुए है। वर्ष 2007 से लगातार सेवाएं दे रहे सदस्यों के साथ-साथ इनकी गृहणियां भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रही है।
------------------------------------------------------