नरसिंहपुर। स्वच्छता सर्वे में देश में 37 वां स्थान और मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर नरसिंहपुर जिले को पुुरस्कृत किया गया है। जिले की यह रैंकिंग भारत सरकार के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्रालय द्वारा जारी की गई है। इसके लिए नरसिंहपुर जिला को हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। गौरतलब है कि जिले में शौचालय और उनके उपयोग, घरों के आसपास स्वच्छता, कूड़े- कर्कट का निपटारा, साफ- सुथरे सार्वजनिक स्थान, गंदे पानी का जमाव नहीं होने देने जैसे बिंदुओं पर जिले ने 77.7 प्रतिशत अंक लेकर यह उपलब्धि हासिल की है। जिले मेें दो जनपद पंचायत चांवरपाठा व करेली बाह्म शौच से मुक्त हो चुकी है। इन दो जनपदों की ग्राम पंचायतों को मिलाकर जिले में अब तक लगभग 250 ग्राम पंचायतें बाह्म शौच मुक्त हो गई हैं। इस साल पूर्ण जिला बाह्य शौच मुक्त करने की कार्य योजना जिले में क्रियान्वित की जा रही है। सांसद उदयप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल, तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, गोटेगांव विधायक डॉ. कैलाश जाटव, गाडरवारा विधायक गोविंद सिंह पटेल आदि वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। इस उपलब्धि के लिए जिले के आमजनों की जागरूकता की भी प्रशंसा की।