18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय शर्मा ने थामा कांग्रेस का हाथ

नरसिंहपुर । पिछले एक सप्ताह से चल रहे कयास और अटकलों के बीच जिले की तेन्दूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। मंगलवार को विधायक शर्मा ने इंदौर में कांग्रेेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से कांग्रेेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के अलावा पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

2 min read
Google source verification
Gandhi membership in Indore

Gandhi membership in Indore

नरसिंहपुर । पिछले एक सप्ताह से चल रहे कयास और अटकलों के बीच जिले की तेन्दूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। मंगलवार को विधायक शर्मा ने इंदौर में कांग्रेेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से कांग्रेेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के अलावा पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद थे। पिछले दिनों पूर्व विधायक शेखर चौधरी के बाद विधायक संजय शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने पर इसे भाजपा को बड़ा झटका माना जा रहा है।
भाजपा छोड़कर कांग्रेेस की सदस्यता लेने के संबंध में तेन्दूखेडा विधायक संजय शर्मा ने कहा कि उनके दिल और दिमाग ने जो कहा उसे उन्होने पूरा कर कांग्रेस की सदस्यता ली है। लंबे समय से भाजपा में घुटन और अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। क्षेत्र के अनेक जनकल्याणकारी व बड़े विकास कार्यो को समय पर पूरा नहीं करा पाने की कसक के चलते यह बड़ा निर्णय लिया है। विधायक ने कहा कि वे कांग्रेस से प्रत्याशी बनाने या अन्य किसी पद के लिये कांग्रेस में नहीं आये हैं। कांग्रेेस पार्टी जो दायित्व सौंपेगी उसे वे पूरी कर्मठता से पूरा करूंगा।
विदित हो कि विधायक शर्मा 1996 से पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा के साथ भाजपा से जुड़े थे। 22 साल के राजनैतिक जीवन के दौरान सबसे पहल 2003 में तत्कालीन गृहराज्यमंत्री स्वर्गीय दीवाल चन्द्रभान सिंह को परास्तकर पहली बार विधायक बने, हालांकि 2008 में वे चुनाव हार गए। उसके बाद 2013 में दोबारा तेन्दूखेडा विधानसभा से विधायक निर्वाचित हृुए थे।

विदित हो कि विधायक शर्मा 1996 से पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा के साथ भाजपा से जुड़े थे। 22 साल के राजनैतिक जीवन के दौरान सबसे पहल 2003 में तत्कालीन गृहराज्यमंत्री स्वर्गीय दीवाल चन्द्रभान सिंह को परास्तकर पहली बार विधायक बने, हालांकि 2008 में वे चुनाव हार गए। उसके बाद 2013 में दोबारा तेन्दूखेडा विधानसभा से विधायक निर्वाचित हृुए थे।