
Small savings are helpful in bad times
बुरे वक्त में मददगार होती है छोटी छोटी बचत
बटेसरा ग्राम में बचत चौपाल का आयोजन
नरसिंहपुर/करेली- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की अमानत शाखा करेली के तत्वाधान में समीपस्थ ग्राम बटेसरा में बचत चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा प्रबंधक केशव रघुवंशी ने ग्रामीणों को बचत का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे द्वारा की गई छोटी छोटी राशि की बचत ही भविष्य में हमारे लिये पूंजी बनती है। जो हमे विपरीत परिस्थितियें में पैदा होने वाली आर्थिक कठिनाईयों के निवारण में मददगार साबित होती है। इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों को सहकारी बचत योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया गया। चौपाल में मौजूद बैंक स्टाफ ने बताया कि जिला सहकारी बैंक वर्ष 1911 से लगातार संचालित हो रहा है जिसमें वर्तमान में अन्य सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से अधिक ब्याज अमानतदारों और जमाकर्ताओं को दिया जा रहा है। इस अवसर पर शाखा के कर्मचारी अनिल वर्मा, गुरु चरण तिवारी, सौरभ शर्मा, धनीराम कौरव,अरविंद नेमा एवं नरसिंहपुर से बैंक के प्रतिनिधि सचिन दर्डा के साथ साथ ग्राम के नागरिक संजय शमार्, नरमदी,अजय, कल्याण सिंह, हाकम सिंह, बसंत सिंह आदि उपस्थित रहे।
Published on:
08 Jan 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
