13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रछात्राओं के लिए प्रेरणादायक है जिले की पहली आईएएस तपस्या

छात्रछात्राओं के लिए प्रेरणादायक है जिले की पहली आईएएस तपस्या कुर्मी क्षत्रिय सभा ने किया अभिनंदन

2 min read
Google source verification
Student's inspiration is for the first time IAS tapasya

Student's inspiration is for the first time IAS tapasya

छात्रछात्राओं के लिए प्रेरणादायक है तपस्या की उपलब्धि
जिले की पहली आईएएस का कुर्मी क्षत्रिय सभा ने किया अभिनंदन

नरसिंहपुर/करेली- जिले की पहली आईएएस बनने की उपलब्धि में ग्राम जोवा की बेटी तपस्या परिहार का निज ग्राम जोवा में मंगलवार को कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। इस मौके पर समाज संगठन के अध्यक्ष रामरतन कौरव और वरिष्ठ सत्यप्रकाश परिहार ने तपस्या का तिलक लगाकर अभिनंदन करते हुए शुभाशीष प्रदान किया। तदोपरांत गरिमामय कार्यक्रम में सामाजिक जनों ने तपस्या की इस उपलब्धि को समाज और जिले के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि तपस्या की यह उपलब्धि ने जिले के सभी छात्रछात्राओं के लिए अध्ययन और कैरियर की दिशा में प्रेरणादायक सिद्ध होगी। ग्राम में परंपरागत रूप से अखंड रामायण पाठ सहित विविधि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुए। जिसमे सुरेंद्र गौर,रामराज सिंह पटैल,सुरेश परिहार,सीताराम अगासिया,जीआर कौरव,विवेक पटैल,कमलेश पटैल,लालजी विश्वकर्मा,इंद्रजीत परिहार,राधेश्याम पटैल,पूर्णप्रकाश परिहार,अमरप्रकाश पटैल,रामकिशोर पटैल, अनिल शर्मा, प्रवीण पालीवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

छात्रछात्राओं के लिए प्रेरणादायक है तपस्या की उपलब्धि
जिले की पहली आईएएस का कुर्मी क्षत्रिय सभा ने किया अभिनंदन

नरसिंहपुर/करेली- जिले की पहली आईएएस बनने की उपलब्धि में ग्राम जोवा की बेटी तपस्या परिहार का निज ग्राम जोवा में मंगलवार को कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। इस मौके पर समाज संगठन के अध्यक्ष रामरतन कौरव और वरिष्ठ सत्यप्रकाश परिहार ने तपस्या का तिलक लगाकर अभिनंदन करते हुए शुभाशीष प्रदान किया। तदोपरांत गरिमामय कार्यक्रम में सामाजिक जनों ने तपस्या की इस उपलब्धि को समाज और जिले के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि तपस्या की यह उपलब्धि ने जिले के सभी छात्रछात्राओं के लिए अध्ययन और कैरियर की दिशा में प्रेरणादायक सिद्ध होगी। ग्राम में परंपरागत रूप से अखंड रामायण पाठ सहित विविधि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुए। जिसमे सुरेंद्र गौर,रामराज सिंह पटैल,सुरेश परिहार,सीताराम अगासिया,जीआर कौरव,विवेक पटैल,कमलेश पटैल,लालजी विश्वकर्मा,इंद्रजीत परिहार,राधेश्याम पटैल,पूर्णप्रकाश परिहार,अमरप्रकाश पटैल,रामकिशोर पटैल, अनिल शर्मा, प्रवीण पालीवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।