
Sugarcane field, crime, murder, rape, assault, weapon
भौंरझिर-गाडरवारा। जिले में लगातार हो रही अपराध की घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस कितनी सक्रिय है। वहीं लगातार हो रही घटाओं से लोग भी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ध्यान रहे कि अभी कुछ दिन पूर्व ही खेत में एक नाबालिग की लाश मिली थी जिसमें आरोपियों ने मासूम का बलात्कार कर हत्या कर दी थी। इसी तरह सामवार को गन्ने के खेत में मिली 25 वर्षीय युवक के शव पर मिले निशान से युवक की हत्या होने की अशंका व्यक्त की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम पंचायत भौंरझिर के सगोरिया-कुसमी के बीच मौजा सागोरिया में भौंरझिर निवासी लिखीराम श्रीवास के गन्ने के खेत में महेश उर्फ गुड्डा पिता राम प्रसाद धानक (25) का शव पाया गया। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटें पाई गईं हैं। मृतक के सिर एवं चेहरे पर हत्यारों ने घातक वार किए हैं। घटनास्थल के आसपास दूसरे किसानों के खेत लगे हुए हैं। खेत में शव पड़े होने की जानकारी गोधन उर्फ गुड्डा धानक ने ग्राम के निरंजन कौरव को दी। जिस पर उन्होंने डायल 100 को सूचना दी। इसके बाद मौके पर आकर सी-290 स्टाफ के ऋषभदास एवं पायलट विष्णु नेमा ने थाना प्रभारी करेली टीआई अनिल सिंघई को सूचना दी। जिस पर मौके पर थाना करेली स्टाफ द्वारा पहुंच कर जांच की गई। साथ में एफएसएल टीम के डॉ. नितेंद्र कुमार गौतम एवं दिनेश अहिरवार, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अखिलेश प्यासी एवं डॉगमास्टर कृष्ण बल्लभ एवं डॉग द्वारा मौके पर जांच की गई।
पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को पीएम हेतु भेजा पुलिस आरोपी की पतासाजी एवं पूछताछ में जुटी है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया है। लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
Published on:
03 Dec 2019 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
