16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो किशारों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने किया था आत्मदाह

युवती का जला हुआ शव पाए जाने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा,दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Google source verification
crime

death

दो किशारों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने किया था आत्मदाह युवती का जला हुआ शव पाए जाने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

नरसिंहपुर। करीब १३ दिन पहले निवारी गांव में एक युवती का जला हुआ शव पाए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवती के गांव के एक युवक से संंबंध थे जिसकी जानकारी २ नाबालिगों को होने से वे युवती को ब्लैकमेल करने लगे थे जिससे परेशान होकर युवती ने आत्मदाह कर लिया था। इस सिलसिले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह है मामला
१४ दिसंबर को निवारी गांव में एक लड़की का जला हुआ शव खेत में पाया गया था जिसकी शिनाख्त यशोदा जाटव उम्र 19 साल के रूप में हुई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. मोनिका शुक्ला ने घटना स्थल का निरीक्षण कर एडीशनल एसपी अभिषेक राजन को इस मामले की तह तक पहुंच कर घटना का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। जांच के दौरान पता चला कि युवती के गांव के ही एक युवक से संबंध थे। जिसकी जानकारी गांव के ही दो नाबालिगों को हो गई थी और वे युवती को ब्लैकमेल करने लगे थे। घटना के एक दिन पहले दोनों नाबालिगों ने मृतिका के भाई राकेश को इस बात की जानकारी दी थी कि उसकी बहन के गांव के युवक से संबंध हैं। जिस पर राकेश ने मृतिका से पूछताछ करने के अलावा बड़ी बहन को भी इसकी जानकारी दी। जिससे व्यथित होकर यशोदा ने आत्मदाह कर लिया और जान दे दी। जांच में यह पाया गया कि नाबालिगों ने यशोदा को प्रताडि़त कर उसे आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया। जिस पर पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना में धारा ३०६ भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपचारी किशोरों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

--------------------------------------------------------------