ज्ञापन में पाले से हुई फसलों की क्षति का शीघ्र अतिशीघ्र सर्वेक्षण कराकर किसानों को फसलों की क्षति पूर्ति दिलाई जाने की मांग की गई है। ताकि कृषक अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। ज्ञापन सौंपने वाले किसानों में रणजीत सिंह राजपूत, मंडी उपाध्यक्ष बृजमोहन कौरव, नन्नूलाल, भोजराज, दिनेश कुमार कुशवाहा, बलीराम, रूद्रपाल, झिरिया माता सरपंच मीराबाई, वीरेंद्र तिवारी, वैजयंती बाई, शंकरलाल, सुंदर सहित अनेक किसान मौजूद रहे। इस अवसर पर एसडीएम ने बताया कि शीघ्र सर्वे दल गठित कर पाला पीडि़त किसानों की फसलों का सर्वे कराया जाएगा।