MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के गाडरवारा शहर के श्री पैलेश शादी भवन में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां लोहे की चार पहिया सीढ़ी (नसेनी) लेकर जा रहे मजदूरों पर अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट का जबरदस्त झटका लगा। हादसे में तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने शोक जताया है। साथ ही मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।