
CM Mohan Yadav on Narsinghpur Accident (फोटो सोर्स: पत्रिका)
MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के गाडरवारा शहर के श्री पैलेश शादी भवन में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां लोहे की चार पहिया सीढ़ी (नसेनी) लेकर जा रहे मजदूरों पर अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट का जबरदस्त झटका लगा। हादसे में तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने शोक जताया है। साथ ही मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम मोहन यादव में लिखा कि, 'गाडरवारा में एक गार्डन में करंट लगने से 3 श्रमिकों की मौत तथा 3 श्रमिकों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मृत श्रमिकों के निकटतम वैध वारिसों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।'
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त मजदूर लोहे की भारी सीढ़ी को लेकर बढ़ रहे थे, तभी वह ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गई। करंट इतना जबरदस्त था कि मृतकों के शरीर से धुंआ उठता देखा गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही गाडरवारा पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। घायलों को तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल गाडरवारा पहुंचाया गया, जहां से एक गंभीर घायल को नरसिंहपुर रेफर किया गया है, जबकि दो का इलाज गाडरवारा अस्पताल में चल रहा है।
एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि मृतकों की पहचान परदेशीपुरा इंदौर निवासी पीयूष पिता गोलू मेखवाल 21 वर्ष, पलोटनगंज गाडरवारा निवासी राजू पिता सुदामा साहू 45 वर्ष एवं राजेंद्र बाबू वार्ड गाडरवारा निवासी पूरनलाल पिता डालचंद जाटव 30 वर्ष के रूप में की गई है। वहीं जो मजदूर झुलसे हैं उनमें आशाराम पिता बद्रीप्रसाद जाटव कामती खैरी 60 वर्ष, आशीष पिता चंद्रभान कौरव 24 वर्ष चांदनखेड़ा डोंगरगांव, संतोष पिता नारायण पाली 30 वर्ष गाडरवारा निवासी है। गाडरवारा थाना प्रभारी विक्रम रजक पुलिस बल के साथ मौके की जांच में जुट गए हैं।
मृतकों की पहचान और विस्तृत जानकारी के लिए प्रशासनिक जांच जारी है। इस हादसे के बाद आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।
पुलिस और बिजली विभाग की टीम द्वारा घटना की जांच की जा रही है। हालांकि विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। बताया जा रहा है पैलेश में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था।
Updated on:
13 Jun 2025 02:27 pm
Published on:
13 Jun 2025 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
