
नरसिंहपुर. दुर्ग से चलकर कटनी-जबलपुर-भोपाल तक जाने वाली अमरकंटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस इन दिनोें 3 से 5 घंटे की देरी से चल रही है। कभी कभी यह ट्रेन 5 से 7 घंटा विलंब से चलती है। इनमें सवार यात्री कई घंटे की देरी से नरसिंहपुर, जबलपुर, इटारसी व भोपाल पहुंच रहे हैं। अप एंड डाउन में इस ट्रेन की यही स्थिति है। जिसमें यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं, छोटे बच्चे और बीमार बुजुर्गाें के लिए यह ट्रेन परेशानी का सबब बन गई है।
जानकारी के अनुसार कटनी में मेंटेनेंस काम कराए जा रहे हैं। इसके अलावा कटनी-बिलासपुर ट्रैक पर कोयला परिवहन से जुड़ी मालगाड़ियों की अधिकता के कारण सवारी गाड़ियों की पासिंग में विलंब हो रहा है। वहीं अमरकंटक सुपर फास्ट एक्सप्रेस के लिए रेलवे की ओर से मात्र एक रैक उपलब्ध कराया गया है, जो दुर्ग से भोपाल और भोपाल से दुर्ग पहुंचने के बाद वाशिंग यार्ड में जाता है और वहां से फिटनेस जारी होने के बाद इसे रवाना किया जाता है। जबकि अन्य ट्रेनों में दो से तीन और चार रैक की भी व्यवस्था होती है।
दर्जनों ट्रेन के रद्द होने से रूट पर एक मात्र सवारी गाड़ी-कटनी में मेंटेनेंस काम के कारण बिलासपुर-कटनी मार्ग से गुजरने वाली कई लम्बी दूरी व लोकल ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। छग व अन्य राज्यों से दिल्ली और उत्तरप्रदेश-बिहार को जोड़ने वाली 5-6 ट्रेनें ही संचालित हो रही हैं, जो कई घंटे की देरी से चल रही हैं। रद्द ट्रेनों में बिलासपुर से इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस भी शामिल हैं, जो भोपाल तक यात्रियों को पहुंचाने वाली दूसरी ट्रेन थी।
Published on:
30 Sept 2022 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
