13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क के किनारे ५० पौधे रोपकर लगाए ट्री गार्ड पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में ग्रामीणों ने बढ़ाये कदम

सड़क के किनारे ५० पौधे रोपकर लगाए ट्री गार्ड पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में ग्रामीणों ने बढ़ाये कदम

less than 1 minute read
Google source verification
Tree guards planted 50 saplings along the road, villagers took steps towards environmental protection

Tree guards planted 50 saplings along the road, villagers took steps towards environmental protection

सड़क के किनारे ५० पौधे रोपकर लगाए ट्री गार्ड पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में ग्रामीणों ने बढ़ाये कदम

तेंदूखेड़ा- पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण की दिशा में योगदान सेवा समिति की अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिसके द्वारा पूर्व में न केवल पौधे ही रोपे गये हैं बल्कि उन पौधों को ट्री-गार्ड लगाकर लगातार देखभाल कर संरक्षण भी दिया गया है। जिसके चलते आज इन पौधों ने वृक्षों का रूप ले लिया है। प्रदर्शन से दूर हटकर धरातल पर काम करने की मानसिकता लेकर चल रहे अभियान के चलते शमशान भूमि, मुख्य सड़क मार्गों, बस स्टेंड,अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण के उपरंात रविवार को जैतपुर सड़क मार्ग पर 50 से अधिक पौधों का रोपण ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें नीम जामुन बरगद सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण ट्री-गार्ड सहित किया गया। योगदान सेवा समिति के सदस्य जहां अपने स्तर पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं। अब इन सदस्यों की पत्नियां भी आगे आईं है। उन्होंने भी इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाते हुए जैतपुर में पहुंचकर पौधों का रोपण संपन्न कराया एवं रोपे गये पौधों को संरक्षण समय समय पर खाद्य, पानी देने का निर्णय लिया। पौधारोपण के अवसर पर उपस्थित लोगों ने इस अभियान की सराहना की। इसी क्रम में नगर की खिदमद ए आवाम युवा समिति एवं मुस्लिम समाज द्वारा सागौनी स्थित कब्रिस्तान में वृक्षारोपण करते हुये उनके संरक्षण की जबावदारी लेते हुये बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।