12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अंडरब्रिज में बना रहता है दुर्घटना का अंदेशा जानें क्यों….

इस अंडरब्रिज में बना रहता है दुर्घटना का अंदेशा जानें क्यों....

2 min read
Google source verification
Underbridge street disorder victim

Underbridge street disorder victim

नरसिंहपुर/करेली। नगर के रेलवे क्र ासिंग के बंद होने की स्थिति में आवाजाही को सुलभ बनाये रखने के लिए बनाया गया अंडरपास ऊबड़ खाबड़ हो रहे पहुंच मार्ग और पुश बाक्स में भरे कचरे के कारण औचित्यहीन साबित हो रहा है। इस अंडर पास तक पहुंचने के लिए रास्ता सुलभ न होने के कारण लोगों को जोखिम उठाकर यहां से आवाजाही के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

इस अंडरपास के पुश बाक्स की ओर मुडऩे वाले रास्ते के संकरे और चढ़ाई से भरे होने के कारण यहां अक्सर वाहन दुर्घटना ग्रस्त भी हो रहे है। ऐसी ही एक घटना में यहां से गुजरते समय मंगलवार को एक गन्ने से भरी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण यहां काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है करेली में स्थित रेलवे क्रासिंग पर छोटे और दोपहिया वाहनों को गेट बंद होने के दौरान आवाजाही सुलभ बनाने के लिए अंडर पास का निर्माण किया गया है लेकिन इस अंडर पास तक पहुंच मार्ग का अभी तक व्यवस्थित ढंग से निर्माण नही हो सका है। जिसके कारण अंडर पास तक पहुंचने वाला रास्ता वर्तमान में कच्चा और काफी ऊबड़ खाबड़ हो चुका है आम तौर पर बरसात के सीजन में बंद रहने के कारण यह रास्ता जहां बहुत अधिक खराब हो चुका है वहीं दूसरी अंडरपास के पुश बाक्स में अंधेरे और कचरे का आलम पसरा हुआ है। जिसके कारण यहां लोगों का निकलना काफी जोखिम भरा हो गया है। इस संबंध में बिजली विभाग में कार्यरत अरविंद रघुवंशी कहते है कि उन्हे दिन में कई बार रेलवे क्रासिंग से होकर गुजरना पड़ता है लेकिन गेट बंद होने की स्थिति में वे अंडर पास का उपयोग करते है लेकिन यहां से गुजरते समय हमेशा गंभीर दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

अरविंद का कहना है कि यहां रोड इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलना भी मुश्किल है लेकिन मजबूरी में उनके जैसे लोगों को यहां से बाइक निकालना पड़ती है। इसी प्रकार एक अन्य बाइक सवार ने बताया कि किसी महिला सवारी के साथ इस रास्ते पर निकलना तो बिलकुल भी आसान नही है।

गेट बंद होने पर अखरता है इंतजार- गौरतलब है रेलवे टै्रक पर होने वाले ट्रैफिक के कारण यह गेट दिन में कई बार खुलता और बंद होता है। ऐसे में गेट खुलने पर यहां अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है जिसमें से निकलने में लोगों को काफी समय खराब करना पड़ता है ऐसी स्थिति में कई बार लोग अपना समय बचाने के लिए अंडरपास के रास्ते से जाना चाहते है लेकिन यहां का रास्ता सुलभ न होने के कारण या तो वे जोखिम उठाने पर मजबूर होते है या फिर मन मसोस कर रह जाते है। लिहाजा जनसुविधा के मददेनजर अंडरपास के रास्ते का सुधार कराये जाने की जनापेक्षा की जा रही है।