
survey
नरसिंहपुर. जिले में खाद्य विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की पात्रता पर्चियों के सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए जिले भर के 2500 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सर्वे एवं सत्यापन के लिए मैदानी कर्मचारियों की कमी की वजह से यह कार्य नगर पालिका क्षेत्रों में मोहर्रिर, पंप अटेंडेंट, प्यून आदि के भरोसे चल रहा है। इनमें से कई चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से स्मार्ट फोन पर यह काम करते नहीं बनता जिससे उनके दल प्रभारियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
सत्यापन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, पटवारी, कृषि विभाग एवं नगर पालिका के कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दो सदस्यीय दल में नगर पालिका क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दल प्रभारी बनाया गया है जबकि नपा के चतुर्थ श्रेणी कर्मी को बतौर सहायक रखा गया है। कर्मियों की कमी के चलते कुछ कर्मियों को दो -दो दलों में सहायक के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। नगर पालिका नरङ्क्षसहपुर क्षेत्र में सत्यापन के लिए ३८ दल बनाए गए हैं। हर टीम को १५० से २०० तक फार्म दिए गए हैं।
-----------
९ कॉलम की जानकारी रियल टाइम ऑनलाइन फीडिंग
खाद्य विभाग ने सर्वे के लिए जो फार्म दिया है उसमें 9 कॉलम में जानकारी मांगी गई है । जिसमें राशन लेने वाले परिवार के सदस्यों के नाम, पता, पात्रता पर्ची में दिए गए पते की पुष्टि, राशन की पात्रता है या नहीं । इसके दस्तावेज, परिवार के पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी, वाहन वगैरह, खुद का मकान है या किराए का, परिवार का कोई सदस्य चतुर्थ श्रेणी से ऊपर का है, क्या कोई सदस्य आयकर दाता है, यह सारा डाटा फॉर्म में भरना है और यही जानकारी मोबाइल एप राशन मित्र में अपडेट की जा रही है । सर्वे नंबर और समग्र आईडी से परिवार का डाटा खुलता है उसे वेरीफाई किया जाता है । फार्म में एपीएल, बीपीएल सहित कई अन्य हितग्राही योजनाओं की जानकारी भरी जा रही है।
-----------
वर्जन
नगर पालिका क्षेत्र में ३८ दल बनाए हैं, कर्मचारियों की कमी की वजह से कई दलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मी जैसे पंप ऑपरेटर, प्यून, आदि को शामिल किया गया है।
केएस ठाकुर, सीएमओ नपा नरसिंहपुर
-------
वर्जन
दल प्रभारी पंचायत सचिव, पटवारी और रोजगार सहायकों को बनाया है, नपा क्षेत्र में वार्ड प्रभारी को दल प्रभारी बनाया है जो सूची हमें मिली उसके हिसाब से दायित्व सौंपे गए। एप में फीडिंग में कुछ कर्मियों के दक्ष न होने से समस्या आई पर काम तेजी से पूरा किया गया है।
राजीव शर्मा, सहा. आपूर्ति अधिकारी
------------
फैक्ट फाइल
जिनका सत्यापन होना है २ लाख २ हजार
सत्यापन कार्य में लगे कर्मचारियों की संख्या-२५००
सत्यापन कार्य में लगे दलों की संख्या-१०५४
------------------------
अभी तक हुआ सत्यापन कार्य ९७ प्रतिशत
करेली नगर पालिका में हुआ कार्य-१०० प्रतिशत
साईंखेड़ा नगर परिषद में हुआ कार्य-१०० प्रतिशत
चीचली नगर परिषद में हुआ कार्य-९९ प्रतिशत
बाबई नगर परिषद में हुआ कार्य-९८ प्रतिशत
गाडरवारा नगर पालिका में हुआ कार्य-९७ प्रतिशत
गोटेगांव नगर पालिका में हुआ कार्य-९५ प्रतिशत
नरसिंहपुर नगर पालिका में हुआ कार्य-९७ प्रतिशत
तेंदूखेड़ा नगर परिषद में हुआ कार्य -९८ प्रतिशत
-----------------
विकासखंड नरसिंहपुर में हुआ कार्य-९८ प्रतिशत
विकासखंड गोटेगांव में हुआ कार्य-९८ प्रतिशत
विकासखंड साईंखेड़ा में हुआ कार्य-९८ प्रतिशत
विकासखंड चावरपाठा में हुआ कार्य-९७ प्रतिशत
विकासखंड करेली में हुआ कार्य-९५ प्रतिशत
विकासखंड चीचली में हुआ कार्य-९२ प्रतिशत
------------------
Published on:
12 Feb 2020 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
