
african elephant
नरसिंहपुर/गाडरवारा. आखिर 4 माह बाद इस जिले को दो जंगली हाथियों की दहशत से मुक्ति मिली। 18 नवंबर से इस जिले में मेहमानी कर रहे दोनों हाथी अब नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा वन क्षेत्र के मुकुंदा बीट से होते हुए छिंदवाड़ा जिले के झिरपा में प्रवेश कर गए हैं। गौरतलब है कि उक्त दोनों जंगली हाथी चार माह से जिले के बचई से लगे जंगल में दिन में आराम कर रहे थे और रात में गन्ना के खेतों में दावत उड़ा रहे थे। जिससे किसान दहशत में थे वहीं हाथियों ने कई किसानों की गन्ने व अन्य फसलों को जमकर नुकसान भी पहुंचाया। इस सप्ताह हाथी बचई क्षेत्र से कूच कर करेली पहुंचे और अगले दिन गाडरवारा में नजर आए। वन विभाग लगातार इन पर नजर रखे हुए था। ड्रोन कैमरे से इनकी निगरानी की जा रही थी। ड्रोन कैमरा और हाथियों की ताजी लीद से पता चला कि दोनों हाथी जिले की सीमा को छोड़ चुके हैं और छिंदवाड़ा वन रेंज में पहुंच गए हैं। एसडीओ प्रमोद चौपड़े ने बताया है दोनों हाथी जिले की सीमा से छिंदवाड़ा जिले में चले गए हैं। जहां के अमले को सूचित कर दिया है। हाथियों के यहां से जाने से ग्रामीणों में दहशत खत्म हो गई है वहीं वन विभाग के अमले ने राहत की सांस ली है।
Published on:
06 Mar 2020 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
