18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करेली से गाडरवारा पहुंची जंगली हाथियों की दहशत

सोमवार की रात करेली से गाडरवारा के जंगल पहुंचे हाथी

2 min read
Google source verification
african elephant

african elephant

नरसिंहपुर/गाडरवारा.सोमवार को करेली में सुगर मिल के पीछे नजर आए जंगली हाथी रातों रात यहां से कूच कर मंगलवार सुबह गाडरवारा के जंगल में पहुंच गए हंै। जिससे करेली के लोगों को राहत मिली है पर अब गाडरवारा के किसानों की चिंता बढ़ गई है। दूसरी ओर वन विभाग और पुलिस का अमला सतर्क हो गया है। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
दोनों जंगली हाथियों को गाडरवारा के वन क्षेत्र कटकुही के आसपास देखा गया है। मंगलवार सुबह यहां जंगली हाथियों की आमद की खबर के बाद वन विभाग का अमला तैनात हो गया एवं हाथियों पर लगातार नजर रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी ओर हाथियों के आने की दहशत ग्रामीणों में देखने को मिल रही है।

हाथियों के पास न जाएं न फोटो लें
हाथियों की मौजूदगी के खतरे को देखते हुए वन विभाग और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जंगली हाथियों के नजर आने पर तुरंत वहां से दूर चले जाएं। उनकी फोटो खींचने, सेल्फी लेने का जोखिम न उठाएं। साथ ही कोई शोरगुल न करें पटाखे आदि न चलाएं अन्यथा इससे हाथी आक्रामक को सकते हैं। हाथी दिखने पर उन्हें अपने रास्ते से जाने दें, तथा लोग अपना रास्ता बदल लें। गौरतलब है कि कृषि प्रधान गाडरवारा तहसील में बड़ी तादाद में गन्ने की खेती की जाती है। साथ ही सघन वन भी हैं। यहां अनेक प्रकार के जंगली जीव अक्सर खेतों में पहुंच जाते हैं। बीते दिनों इसी प्रकार एक तेंदुआ वनांचल क्षेत्र से रेस्क्यू कर भोपाल भेजा गया है। दूसरी ओर क्षेत्र में जंगली शूकरों का आतंक भी गहराया हुआ है। आए दिन किसानों पर जंगली शूकर के हमले की खबरें प्रकाश में आती रहती हैं। पहली बार क्षेत्र में जंगली हाथियों की आमद से लोगों में अधिक दहशत बताई जा रही है।


ग्रामीणों को उपलब्ध कराए संपर्क नंबर
वन विभाग ने ग्रामीणों को वनरक्षक, सहायक परिक्षेत्र, परिक्षेत्र अधिकारी, डीएफओ आदि के नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। इन नंबरों पर ग्रामीण हाथियों की सूचना दे सकते हैंं। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, जो निरंतर निगरानी कर रहे हैं।


टीम में यह हैं शामिल
हाथियों पर नजर रखने वन विभाग द्वारा गठित हाथी गश्ती दल में जेडी पटेल आरओ गाडरवारा, सीजी मिश्रा आरए चीचली, एनएन बाथरे, सचिन कटारे, राजू ठाकुर तथा समस्त फॉरेस्ट गार्ड शामिल हैं। इसके अलावा एक और टीम हाथी सुरक्षा गश्ती पर गई है।


वर्जन
करेली से होते हुए हाथियों का दल क्षेत्र मंगलवार सुबह गाडरवारा क्षेत्र में पहुंचा है। विभाग के अमले को तैनात किया गया है जो उनकी मूवमेंट पर नजर रखे हैं। कल भी गांवों में मुनादी कराई गई थी, ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है कि हाथियों को कोई छेड़े नहीं। उन्हें अपने रास्ते जाने दें साथ ही रात को अकेले कहीं न जाने की अपील की है।
प्रमोद चौपड़े, एसडीओ वन विभाग गाडरवारा