
Events organized at Bargi Colony Rest House Campus
नरसिंहपुर। स्थानीय बरगी कालोनी स्थित विश्राम गृह परिसर में अभियंता दिवस के अवसर पर आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां पर स्थापित भारत रत्न सर मोझगुण्डम विश्वसरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। आयोजन में वक्ताओं ने कहा कि अभियंता समाज की दृष्टि में आदर्श होते हैं, हमारे कार्य से समाज में संदेश मिलता है। इस बात को ध्यान में रखकर बेहतर ढंग से अपने काम को अजाम दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष बीके सराफ कार्यपालन यंत्री डिस्नेट संभाग, मुख्य अतिथि कार्यपालन यंत्री बरग परियोजना इंजीनियर विष्णु रावत, विशिष्ट अतिथि यूएम मंसूरी, एलएल सोनी ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष केसी कोरी, सचिव शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आर रैदास, इंजीनियर अहिरवार, विशाल धुर्वे, जेपी अठया, रामकिशोर चौकसे, एम ऋषिशेश्वर सहित अन्य अभियंता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा प्रांगण मंै फलदार
व छायादार पौधों का रोपण भी किया गया।
इसी तरह शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय नरसिंहपुर में भी अभियंता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे बीएसएनएल के टीडीएम सुशील कुमार गुप्ता तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। गुप्ता ने कम्युनिकेशन सिस्टम की प्रारंभ से अभी तक की अवस्थाओं को समझाते हुए बतलाया की किस प्रकार परिवर्तन हमें परफेक्शन की ओर ले जाता है, एक श्रेष्ठ लीडर बनने के क्या गुण होते हैं। बीएसएनएल की ओर से इस उपलक्ष्य पर एक क्विज प्रतियोगिता कराई गयी तथा प्रदीप साहू द्वारा विजेताओ एवं प्रतियोगियों को अनलिमिटेड कालिंग के साथ एक-एक सिम पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था के व्याख्याता संजीव कुमार साहूए प्रताप सिंह ठाकुर तथा राहुल गिरदोनिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
बीएसएनएल की ओर से इस उपलक्ष्य पर एक क्विज प्रतियोगिता कराई गयी तथा प्रदीप साहू द्वारा विजेताओ एवं प्रतियोगियों को अनलिमिटेड कालिंग के साथ एक-एक सिम पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था के व्याख्याता संजीव कुमार साहूए प्रताप सिंह ठाकुर तथा राहुल गिरदोनिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Published on:
15 Sept 2018 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
