scriptUS से फिर निकाले गए 119 भारतीय प्रवासी, CM भगवंत मान ने कहा- विमान को उतारने के लिए अमृतसर ही क्यों? | 119 Indian Immigrants Deported from US flights reach Amritsar airport 15 16 February | Patrika News
राष्ट्रीय

US से फिर निकाले गए 119 भारतीय प्रवासी, CM भगवंत मान ने कहा- विमान को उतारने के लिए अमृतसर ही क्यों?

Indian Immigrants Deported From US Update: इससे पहले 104 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान (C-17) 5 फरवरी को पंजाब के अमृतसर में उतरा था, जिसमें अधिकतर यात्री हरियाणा, गुजरात और पंजाब के थे।

भारतFeb 14, 2025 / 09:07 pm

Akash Sharma

Indian Immigrants Deported from US

Indian Immigrants Deported from US

Indian Immigrants Deported From US: अमेरिका से निर्वासित 119 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान शनिवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। इस फ्लाइट में सवार यात्रियों में से अधिकांश पंजाब राज्य के हैं। निर्वासित लोगों को लेकर एक और उड़ान 16 फरवरी को आने की उम्मीद है। हालांकि, यह अभी भी क्लियर नहीं है कि निर्वासितों को कोई अमेरिकी विमान लेकर आएगा या भारत सरकार ने उन्हें वापस लाने के लिए उड़ान की व्यवस्था की है। अमेरिका से निकाले गए 119 भारतीय प्रवासियों को लेकर दो उड़ानें 15 और 16 फरवरी को अमृतसर के गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि विदेश मंत्रालय को उन मानदंडों को बताना चाहिए जिनके आधार पर विमान को उतारने के लिए अमृतसर को चुना।

US से निर्वासित व्यक्तियों में पंजाब, UP, राजस्थान सहित इन राज्यों के लोग

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका से निर्वासित 119 भारतीयों में से सबसे अधिक पंजाब (67) से हैं। इसके अलावा, हरियाणा (33), गुजरात (8), उत्तर प्रदेश (3), राजस्थान (2), महाराष्ट्र (2), गोवा (2) और हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। निर्वासितों में वे लोग शामिल हैं जो मैक्सिको और अन्य मार्गों (डंकी रूट) से अमेरिका में दाखिल हुए थे। अधिकारियों के अनुसार, अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल होने के तुरंत बाद उन्होंने कथित तौर पर अपने पासपोर्ट भी फाड़ दिए।

5 फरवरी को भेजे थे 104 लोग

डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले लोगों पर अभूतपूर्व कार्रवाई के बीच अमृतसर के लिए उड़ानें वापस लौटने वाले लोगों का यह दूसरा जत्था है। इससे पहले 104 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान (C-17) 5 फरवरी को पंजाब के अमृतसर में उतरा था, जिसमें अधिकतर यात्री हरियाणा, गुजरात और पंजाब के थे।निर्वासित लोगों के साथ कथित ‘अमानवीय व्यवहार’ के कारण संसद में हंगामा मच गया था और विदेश मंत्री ने इस मुद्दे को अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाने का वादा किया था।

पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर को चुना- CM

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, “कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय नागरिकों को लेकर एक दूसरा विमान कल अमृतसर में उतरेगा…विदेश मंत्रालय को उन मानदंडों को बताना चाहिए जिनके आधार पर विमान को उतारने के लिए अमृतसर को चुना गया। आपने पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर को चुना…तो, जिस समय पीएम मोदी और (अमेरिकी राष्ट्रपति) ट्रम्प की मुलाकात हो रही थी, अमेरिकी अधिकारी हमारे लोगों पर बेड़ियां डाल रहे होंगे। क्या यह ट्रम्प की ओर से दिया गया उपहार है?”

AAP के नेताओं को देश की सुरक्षा की परवाह नहीं- BJP सांसद

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान की टिप्पणी पर कटाक्ष किया। BJP सांसद ने कहा, “पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करने से बचना चाहिए। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को देश की सुरक्षा की परवाह नहीं है। वे सिर्फ राजनीति करते हैं।”

Hindi News / National News / US से फिर निकाले गए 119 भारतीय प्रवासी, CM भगवंत मान ने कहा- विमान को उतारने के लिए अमृतसर ही क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो