11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आसमानी आफत ने मचाई तबाही, पश्चिम बंगाल में 13 और झारखंड में 10 की मौत, जानें अपने राज्य का हाल

आकाशीय बिजली का कहर झारखंड में भी देखने को मिला है। यहां बीते 24 घंटे में वज्रपात के कारण 10 मौतें हुई हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में वज्रपात से 13 लोगों की मौते हुई हैं। IMD ने अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification

वज्रपात से पश्चिम बंगाल में मौतें

IMD Alert: देश भर में मानसून आफत बनकर बरस रही है। वहीं, वज्रपात (thunderstorm) के कारण भी लोगों की मौत हो रही है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बांकुड़ा और पूर्वी बर्धमान जिले में गुरुवार को बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं, ओडिशा पुलिस ने गंधमर्दन पहाड़ियों में फंसे 17 पर्यटकों को रेस्क्यू किया है।

झारखंड में वज्रपात से 10 मौतें

आकाशीय बिजली का कहर झारखंड में भी देखने को मिला है। यहां बीते 24 घंटे में वज्रपात के कारण 10 मौतें हुई हैं, जबकि 4 लोग घायल हो गए। बिहार में भी वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम विभाग ने गया, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल में ठनका गिरने की संभावना जताई थी। विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने को कहा है। इससे पहले 18 जुलाई को वज्रपात के कारण बिहार में 19 लोगों की मौत हुई थी।

बंगाल की खाड़ी में मछुआरों को न जाने के निर्देश

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मछुआरों को न जाने की सलाह दी है। IMD ने कहा कि अगले तीन दिन तक बंगाली की खाड़ी में तेज हवाएं चलेंगी। IMD के मुताबिक 28 जुलाई तक इन क्षेत्रों में 55kmph की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

तेलंगाना में हाई अलर्ट, कर्नाटक में स्कूल बंद

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सभी जिलों के कलेक्टरों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्दश दिया है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बारिश के चलते सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

महाराष्ट्र में कई इलाकों में रेड अलर्ट

आज महाराष्ट्र के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जरूरत न होने पर घरों से न निकले।