29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

140 अफसरों को मिलेगा 2023 ‘गृहमंत्री पदक’, जानिए किस विभाग को मिला सबसे ज्यादा पदक

Home Minister Medal: देश के 140 पुलिस कर्मियों को वर्ष 2023 में जांच में उत्कृष्टता के लिए 'केंद्रीय गृह मंत्री पदक' से सम्मानित किया गया।

2 min read
Google source verification
 140 officers will get 2023 'Home Minister's Medal'

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने आज 2023 के केंद्रीय गृहमंत्री पदक के विजेताओं के नाम का ऐलान किया। इस पदक का गठन 2018 में अपराध जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच में ऐसी उत्कृष्टता को मान्यता देने के उद्देश्य से किया गया था। इसकी घोषणा हर साल 12 अगस्त को की जाती है।

140 पुलिसवालों को मिला पदक

देश के 140 पुलिस कर्मियों को वर्ष 2023 में जांच में उत्कृष्टता के लिए 'केंद्रीय गृह मंत्री पदक' से सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए पुलिस कर्मियों में 15 सीबीआई, 12 एनआईए, 10 उत्तर प्रदेश, 9 केरल और 9 राजस्थान, 8 तमिलनाडु, 7 मध्य प्रदेश और 6 गुजरात से हैं, इसके अलावा शेष अन्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और संगठनों से हैं। इनमें 22 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

हर साल 12 अगस्त को की जाती घोषणा

अपराधों की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच में ऐसी उत्कृष्टता को मान्यता देने के उद्देश्य से 2018 में जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक का गठन किया गया था। इसकी घोषणा हर साल 12 अगस्त को की जाती है। यह पदक किसी जांच में उत्कृष्टता के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों, राज्यों या केंद्रशासित प्रदेश पुलिस बल के सदस्यों को जांच में उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया जाता है। हेड कांस्टेबल से लेकर पुलिस अधीक्षक तक रैंक के योग्य अधिकारियों की सिफारिशें ऑनलाइन जमा करने के लिए कहा जाता है। 2022 में जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक 151 पुलिस कर्मियों को प्रदान किया गया था ।

अमित शाह ने एनएएफआईएस टीम को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (NAFIS) ने कुशल प्रशासन के शानदार उदाहरण के रूप में अपनी पहचान बनाई है क्योंकि इसने श्रेणी-1 में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) का स्वर्ण पुरस्कार जीता है। ई-गवर्नेंस प्रदान करने में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार उस समर्पण की मान्यता है जो पूरी एनएएफआईएस टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए एक फुल-प्रूफ फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली बनाने में लगाई है। टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।