5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडुः मातम में बदली गणेश चतुर्थी की खुशियां, करंट की चपेट में आया रथ, दो श्रद्धालुओं की मौत, 3 गंभीर

गणेश चतुर्थी के उत्साह के बीच एक बड़ी दुर्घटना की जानकारी सामने आई है। भगवान गणेश का एक रथ हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। जिससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। तीन अन्य बुरी तरह से झुलस गए।

less than 1 minute read
Google source verification
chariot_accident.jpeg

2 Dead, 3 Injured After Ganesh Chariot Comes In Contact With electric Wire in Tamil Nadu

इस समय पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है। घरों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर लोग पूरे भक्ति-भाव से विघ्नहर्ता की पूजा कर रहे हैं। इस हर्षोल्लास के बीच तमिलनाडु में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भगवान गणेश का रथ बिजली के हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। जिससे रथ के साथ जा रहे कई श्रद्धालु भी करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि तीन श्रद्धालु झुलस गए।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में हुआ। बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भक्त ने अपने घरों और पूजा पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर रहे थे। विरुधुनगर में भी दस दिवसीय उत्सव की शुरुआत पर भगवान गजानन की रथ यात्रा निकली गई थी। जिसके साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे।


लेकिन बीच रास्ते में गणेश रथ एक हाई वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिससे कई लोगों के शरीर में करंट प्रवाहित हो गया। रथ के करंट के चपेट में आने के साथ ही तुरंत वहां अफरातफरी की स्थिति मच गई। जैसे-तैसे कर श्रद्धालुओं को वहां से हटाया गया। लेकिन तबतक दो पांच श्रद्धालुओं की हालत नाजुक हो चुकी थी।


गंभीर रूप से झुलसे श्रद्धालुओं को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां दो श्रद्धालुओं को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य श्रद्धालु अभी इलाजरत है। हादसे के बारे में विरुधुनगर के डीएम जे मेघनाथा रेड्डी ने कहा, "विरुधुनगर जिले के सोक्कानाथन पुथुर इलाके में एक गणेश रथ के एक जीवित बिजली के तार के संपर्क में आने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। यह हादसा कैसे हुआ इसकी पड़ताल की जा रही है।