31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Sainik School: देश में खोले जाएंगे 23 नए सैनिक स्कूल, मात्र 40 हजार रुपए होगी सलाना फीस

New Sainik School: भारत सरकार 23 नए सैनिक स्कूल खोलने जा रही है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश में नए सैनिक स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajnath_singh.png

New Sainik School: भारत सरकार 23 नए सैनिक स्कूल खोलने जा रही है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश में नए सैनिक स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है। यह स्कूल कक्षा छह से शुरू होंगे और फिर यह कालांतार में इसमें कक्षाओं की बढ़ोतरी होगी। नए सैनिक स्कूलों को सार्वजनिक निजी भागेदारी के माध्यम से चलाया जाएगा। सैनिक स्कूल सोसाइटी ने नए सैनिक स्कूलों के संचालन के लिए 19 एनजीओ, निजी स्कूलों और राज्य सरकार समझौता किया है।

भारत सरकार ने देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा है। यह अभी चल रहे 33 सैनिक स्कूलों से अलग होगा। सार्वजनिक निजी साझेदारी योजना के तहत सैनिक स्कूलों की संख्या अब 42 हो गई है। यह स्कूल पहले से ही चल रहे 33 सैनिक स्कूलों से अलग हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहतर शिक्षा प्रणाली और युवाओं को सेना में जाने का प्रोत्साहन देने के लिए नए सैनिक स्कूलों को शुरू करने का आदेश दिया था।


इन स्कूलों को पूरा नियम कानून सैनिक स्कूल सोसायटी तैयार करेगी। स्कूलों का बोर्ड संंबद्धता भी सोसायटी ही तय करेगी। स्कूलों में पढ़ाई के स्तर से लेकर अनुशासन और शासन की कार्यप्रणाली भी सोसायटी ही तैयार करेगी। कोई इच्छुक अभिभावक अब स्कूल के पोर्टल पर जाकर https://sainikschool.ncog.gov.in/ लाभ ले सकता है।

यह भी पढ़ें :भारत आ रहा है खतरनाक रूसी लड़ाकू विमान फाल्कन, ये पांच खासियत चीन और पाकिस्तान को करेंगी पस्त

Story Loader