
3 commandos of Ajit Doval's security cover removed over lapse
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की सुरक्षा में चूक से जुड़े मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। उनकी सुरक्षा में तीन कमांडो को हत्या दिया गया है। ये तीनों ही उस समय NSA की सुरक्षा में तैनात थे जब इसी वर्ष फरवरी माह में एक गाड़ी उनके घर के गेट तक [हुन्छ गई थी। इसके अलावा इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 'स साल फरवरी में एनएसए अजीत डोभाल के आवास पर सुरक्षा में हुई चूक के बाद 3 CISF कमांडो को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि एक DIG और एक कमांडेंट रैंक के अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।'
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की तरफ से अजीत डोभाल को Z प्लस केटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है और उनकी सुरक्षा CISF करती है।
दरअसल, इस साल 16 फरवरी को सुबह करीब 7:45 बजे एक अज्ञात शख्स गाड़ी लेकर उनके घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा। इसके बाद तुरंत उसे वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। पूछताछ में इस शख्स ने दावा किया था कि उसके शरीर पर किसी ने चिप लगा रखी है और उसे कंट्रोल कर रहा है।
दिल्ली पुलिस ने तब इस शख्स को मानसिक रूप से अस्वास्थ्य बताया था। इस शख्स की पहचान कर्नाटक के बेंगलुरू निवासी शांतनु रेड्डी के तौर पर की गई है। ये शख्स नोएडा से लाल रंग की SUV कार किराये पर लेकर अजित डोभाल के घर लेकर पहुंचा था।
Published on:
17 Aug 2022 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
