
लोकसभा में सोमवार को भी जमकर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही ठप रही। इस बीच 33 सांसदों को सदन से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। ये सभी सासंद बीते हफ्ते हुई लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक पर गृहमंत्री अमित शाह के विस्तृत बयान की मांग कर रहे थे। इससे पहले भी लोकसभा स्पीकर ने 13 सासंदों को निलंबित किया था।
46 सासंद निलंबित
इसके अलावा, तीन अन्य सदस्यों को विशेष कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया गया है। अबतक 46 सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया जा चुका है। उनमें से 43 सदस्य सुरक्षा चूक पर गृहमंत्री शाह के विस्तृत बयान की मांग कर रहे थे।
सरकार कर रही तानाशाही बर्ताव
सस्पेंशन के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार तानशाही बर्ताव कर रही है और सदन को बीजेपी हेडक्वाटर समझ रही है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष सरकार को सत्र की शुरुआत से ही सहयोग कर रहा है।
Updated on:
18 Dec 2023 04:18 pm
Published on:
18 Dec 2023 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
