
Thunderstorms & Lightning: ओडिशा के बरगढ़ और बलांगीर जिलों में बुधवार को बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। बरगढ़ जिले के देवनडीही गांव के सुखदेव बंछोर (58), निरोज कुंभार (25) और धनुर्ज्या नायक (45) गांव के पास एक बरगद के पेड़ के नीचे शरण लिए हुए थे, तभी बिजली गिरी। बुधवार दोपहर को बिजली गिरने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
एक अन्य घटना में, बलांगीर जिले के चौलबांजी गांव की सूर्यकांति खरसेल (40) और उनके 18 वर्षीय बेटे दीपक की धान के खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और संबंधित जिला प्रशासन को उन्हें मुफ्त उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
-जब गरज के साथ बारिश हो, तो घर के अंदर चले जाएँ! बाहर से छत वाली इमारत या कार में चले जाएँ।
-अलर्ट और चेतावनियों पर ध्यान दें।
-बिजली के आउटलेट से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करने से बचें।
-बहते पानी से बचें।
-पीछे मुड़ें। डूबें नहीं! बाढ़ वाली सड़कों से गाड़ी न चलाएँ।
Updated on:
27 Jun 2024 05:00 pm
Published on:
27 Jun 2024 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
