
24 साल में दोगुने हुए सड़क हादसे (photo Patrika)
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में 24 घंटों के भीतर भीतर दो बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है। तिरुत्तनी के पास हुई इन घटनाओं में एक ही परिवार के तीन लोगों के अलावा दो भाइयों की मौत हो गई। इन हादसों ने दो परिवारों को उजाड़ दिया है। दुर्घटना में मारे गए एक ही परिवार के तीन लोग किसी के अंतिम संस्कार से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। इसके अलावा एक दूसरे हादसे में अस्पताल जा रहे दो भाइयों को भी अपनी जान गवानी पड़ी
पहला हादसा सोमवार सुबह अरकोट कुप्पम में हुआ जहां एक कार खड़ी टिपर लॉरी से टकरा गई थी। इस हादसे में चित्तूर जिले के दो भाई, 50 वर्षीय शाहजहां और 70 वर्षीय हुमायूं की मृत्यू हो गई। इस दौरान गाड़ी हुमायूं का बेटा हबीब चला रहा था, जिसे भी इस हादसे में गंभीर चोट आई है। जानकारी में सामने आया कि, हुमायूं गंभीर रूप से बीमार था, जिसे इमरजेंसी मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के लिए यह तीनों चेन्नई जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में कार लॉरी से टकरा गई।
घटना की जानकारी मिलने पर दमकल और बचाव दल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने तीनों को कार से निकाला। इसके बाद तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हुमायूं को मृत घोषित कर दिया और शाहजहां ने कुछ घंटों बाद चोटों के कारण दम तोड़ दिया। कनकम्माचत्रम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लॉरी ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
वहीं रविवार की शाम हुए ऐसे ही एक अन्य मामले में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। यह लोग नल्लट्टूर में एक अंतिम संस्कार में भाग लेने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे और इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। आरके पेट में एसपी कंडीगई के पास हुए इस हादसे में कार इमली के पेड़ से टकरा गई जिसके चलते उसमें सवार तीनों यात्रियों की मौत हो गई जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान स्टालिन (40), संपत कुमार (38), और कन्नगी (50) के रूप में की गई है। स्टालिन और संपत की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं कन्नगी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Published on:
05 Aug 2025 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
