Bihar News: पटना उत्पाद विभाग की टीम ने प्रदेश के वैशाली और बक्सर जिले के दो थानों से शराब की तस्करी करते हुए पांच पुलिस वालों को रंगे हाथ दबोचा है।
Bihar News: बिहार में शराबबंदी की वजह से तस्करी के काफी मामले सामने आते- रहते हैं। लेकिन इस बार ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, पटना उत्पाद विभाग की टीम ने प्रदेश के वैशाली और बक्सर जिले के दो थानों से शराब की तस्करी करते हुए पांच पुलिस वालों को रंगे हाथ दबोचा है।
दो दिन मेंं दूसरा मामला
वहीं दूसरी ओर, दो दिन बाद बक्सर जिले से इसी तरह का एक और मामले सामने आया है। यहां के ब्रह्मपुर थाना में तैनात पुलिसकर्मी जब्त की गई शराब को बेचने की फिराक में थे। इस मामले में थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी, दारोगा कुंवर कन्हैया प्रसाद, प्रशिक्षु सिपाही विकास कुमार, चौकीदार शशिकांत यादव और रविशंकर राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कुंवर कन्हैया प्रसाद और कांस्टेबल विकास कुमार को अरेस्ट भी किया है।
यह भी पढ़ें: भारत में तेज हुआ रैपर शुभ का विरोध, खालिस्तान के समर्थन का लगा आरोप