18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath Special Trains: दिवाली-छठ पर भारतीय रेल का बड़ा तोहफा, इन रूट पर चलेंगी 763 पूजा स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग करने से पहले देखें लिस्ट

इनमें से कुछ ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं, जबकि बाकी ट्रेनें आने वाले दिनों में बढ़ती मांग के अनुसार शुरू होंगी। ये ट्रेनें दैनिक और साप्ताहिक आधार पर चलाई जाएंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उच्च घनत्व रूट्स पर क्षमता वृद्धि के कारण इस बार रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Oct 13, 2025

Indian Railway: रायपुर से गुजरेगी चर्लपल्लि बरौनी छठ पूजा ट्रेन, इस एक्सप्रेस में अतिरिक्त एसी-3 कोच

Puja Special Trains; Indian Railways; Diwali, Chhath Special Trains: भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 763 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जो कुल 10,782 ट्रिप्स करेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रेनों के संचालन से अतिरिक्त क्षमता मिलेगी और त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम और सुविधाजनक होगी।

दैनिक और साप्ताहिक आधार पर चलेंगी ट्रेन

इनमें से कुछ ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं, जबकि बाकी ट्रेनें आने वाले दिनों में बढ़ती मांग के अनुसार शुरू होंगी। ये ट्रेनें दैनिक और साप्ताहिक आधार पर चलाई जाएंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उच्च घनत्व रूट्स पर क्षमता वृद्धि के कारण इस बार रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

मंत्री ने कहा, "छठ और दिवाली के लिए रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। यह बड़ी क्षमता वृद्धि के कारण संभव हुआ है। कैबिनेट लगातार नई ट्रैक परियोजनाओं को मंजूरी दे रही है। इस बार लगभग 10,700 ट्रेन सेवाओं की अधिसूचना जारी की गई है। इसके अलावा 150 ट्रेनें, यानी करीब 2,000 सेवाएं अनारक्षित श्रेणी में चलेंगी। इस तरह इस वर्ष कुल 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेन सेवाएं संचालित होंगी।"

रेलवे जोनों के अनुसार ट्रिप्स का वितरण

रेल मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार नॉर्दर्न रेलवे (NR)52 ट्रेनों के माध्यम से 1,925 ट्रिप संचालित करेगा, वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) 74 ट्रेनों के साथ 1,324 ट्रिप लगाएगा। इन दोनों जोनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्य शामिल हैं, जहां त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या सबसे अधिक होती है। सेंट्रल रेलवे (CR) 68 ट्रेनों के साथ 1299 ट्रिप लगाएगा। इसके अलावा साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) 1,015 ट्रिप, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) 942 ट्रिप और वेस्टर्न रेलवे (WR)1,198 ट्रिप लगाएंगी।

वहीं ईस्टर्न रेलवे (ER), साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) और नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने भी अपनी सेवाएं बढ़ाई हैं, जो मिलकर 900 से अधिक ट्रिप पूरी करेंगी। इन क्षेत्रों की ट्रेनों का संचालन मुख्य रूप से बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और अन्य राज्यों की ओर बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए किया गया है।

आरक्षित और अनारक्षित कोचों के साथ सुविधाएं

अधिकारियों ने बताया कि 17 रेलवे जोनों के ये कदम बड़े शहरों और छोटे स्टेशनों के बीच यात्रियों के प्रवाह को संभालने में मदद करेंगे। कई विशेष ट्रेनें आरक्षित और अनारक्षित कोचों के साथ चलाई जाएंगी ताकि सभी वर्गों के यात्री यात्रा कर सकें।

फिलहाल कुछ विशेष ट्रेनें जैसे पूरी पटना, भुवनेश्वर-यशवंतपुर, झाझा-दानापुर, हावड़ा-रक्सौल, कानपुर सेंट्रल, सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, चारलापल्ली-नाहरलागुन, और गोरखपुर-आसनसोल पहले से ही चल रही हैं। इन ट्रेनों के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बुक किए जा सकते हैं।