
Amit Shah hails PM Narendra Modi and his leadership
2014 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) ने बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव जीता और नरेंद्र मोदी बने देश के प्रधानमंत्री। पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में न सिर्फ सरकार ने 5 साल पूरे किए, बल्कि 2019 में एक बार फिर सत्ता में वापसी की और वो भी पहले से ज़्यादा वोटों से। पीएम मोदी की सरकार को अब 9 साल पूरे हो गए हैं। इन 9 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कई बड़े काम किए और देश को नई ऊँचाईयों पर पहुंचाया। ऐसे में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर देश के गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने पीएम मोदी और उनके नेतृत्व की जमकर तारीफ की और इन 9 साल को देश और देशवासियों की सेवा के 9 साल बताए।
मोदी जी के नेतृत्व में देश है सुरक्षित
शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मोदी सरकार के 9 वर्ष सुरक्षा, राष्ट्रीय गौरव, विकास व गरीब कल्याण के अभूतपूर्व संयोजन के 9 वर्ष रहे हैं। आज एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और विश्व में गौरव के नए आयाम बना रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने विकास व गरीब कल्याण के नए मापदंड स्थापित किये हैं।"
देश ने पहली बार देखा ग्रामीण व शहरी भारत का समानांतर विकास
शाह ने अगले ट्वीट में लिखा, "मोदी जी ने गरीब से गरीब व्यक्ति को घर, बिजली, गैस व स्वास्थ्य बीमा जैसी कई बुनियादी सुविधाएँ देकर उनके जीवनस्तर को उठाया है। यह वर्ग पहली बार अपने आप को देश की विकास यात्रा से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है। देश ने पहली बार ग्रामीण व शहरी भारत का समानांतर विकास देखा है।"
भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व के लिए बनी आदर्श
शाह ने अगले ट्वीट में लिखा, "जहाँ कई विकसित देश अभी तक कोरोना महामारी के प्रभाव से नहीं उभर पाए, वहीं मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व के लिए आदर्श बनी है। आधुनिकता व सांस्कृतिक विरासत को साथ लेकर मोदी जी आत्मनिर्भर भारत की ओर संकल्पित भाव से कार्यरत हैं।"
Published on:
30 May 2023 01:29 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
