14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कहीं आपके Aadhaar से तो नहीं उठाया गया लोन? इस आसान तरीके से करें चेक

Aadhaar Card Loan Fraud: अगर आपको भी शक है कि आपके आधार से कोई लोन (Loan) तो नहीं लिया गया तो आज ही घर बैठे इन आसान स्टेप्स में चेक करें।

भारत

Devika Chatraj

Jun 23, 2025

Aadhaar Card Scam रोकने के लिए UIDAI ने नियम बदल दिए हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)

Aadhaar Card Fraud: आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। बैंक खाता (Bank Account) खोलने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक, हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। लेकिन, इसके बढ़ते उपयोग के साथ ही आधार कार्ड के दुरुपयोग के मामले भी सामने आ रहे हैं। कई बार लोग अनजाने में अपने आधार का इस्तेमाल कर फर्जी लोन ले लेते हैं, जिसका खामियाजा आधार धारक को भुगतना पड़ता है। अगर आपको भी शक है कि आपके आधार से कोई लोन (Loan) तो नहीं लिया गया, तो अब आप आसानी से घर बैठे इसकी जांच कर सकते हैं।

ऐसे करें अपने आधार से लिए गए लोन की जांच

सबसे पहले अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें। आप CIBIL, Experian या Equifax जैसी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। CIBIL की वेबसाइट (www.cibil.com) (www.cibil.com) पर जाएं। अपने पैन कार्ड, आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें। क्रेडिट रिपोर्ट में उन सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी होगी, जो आपके नाम पर रजिस्टर्ड हैं। अगर कोई अज्ञात लोन दिखाई दे, तो तुरंत कार्रवाई करें।

UIDAI की वेबसाइट पर आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक करें

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर आप अपने आधार के उपयोग की पूरी हिस्ट्री देख सकते हैं। इसके लिए UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं। Aadhaar Services" सेक्शन में "Aadhaar Authentication History" पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर "Send OTP" पर क्लिक करें।आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और "Submit" करें। यहां आपको पता चल जाएगा कि आपके आधार का कहां-कहां और कब-कब इस्तेमाल हुआ है। अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत शिकायत दर्ज करें।

बायोमेट्रिक लॉक करें

> अगर आपको लगता है कि आपके आधार का दुरुपयोग हो सकता है, तो अपने आधार के बायोमेट्रिक डेटा को लॉक कर दें।

> UIDAI की वेबसाइट पर "Lock/Unlock Biometrics" सेक्शन में जाएं।

> OTP के जरिए लॉगिन करें और बायोमेट्रिक लॉक करें।

> इससे कोई भी आपके फिंगरप्रिंट या आंखों के स्कैन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

RBI के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें

अगर आपको क्रेडिट रिपोर्ट में कोई फर्जी लोन दिखाई दे, तो तुरंत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सजग पोर्टल (https://sachet.rbi.org.in) पर शिकायत दर्ज करें। इसके अलावा, अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में साइबर क्राइम सेल में भी शिकायत कर सकते हैं।

कैसे करें बचाव?

अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी साझा करते समय सावधानी बरतें। आधार नंबर के पहले 8 अंक हमेशा मास्क करें। अनजान लोगों या वेबसाइट्स पर अपने आधार की जानकारी न दें। समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट और आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक करते रहें।