30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से निलंबित, नारेबाजी और कागज फाड़ने के चलते हुई कार्रवाई

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। संसद के मानसून सत्र के दौरान संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। संजय सिंह गुजरात में अवैध शराब के विरोध में सदन में प्रदर्शन कर रहे थे।

2 min read
Google source verification
Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh Suspend From Rajya Sabha

Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh Suspend From Rajya Sabha

आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। संजय सिंह को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। संजय सिंह सुबह से ही गुजरात में नकली शराब से हुई मौतों पर प्रदर्शन कर रहे थे। संजय सिंह ने संसद भवन के बाहर भी इस मामले में भारतीय जनता पार्टी सरकार से जवाब मांगा। वहीं सदन की कार्यवाही के दौरान भी संजय सिंह ने जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही व्हेल में जाकर कागज भी फाड़े। इसके बाद राज्यसभा के उपसभापति ने संजय सिंह को राज्यसभा की कार्यवाही बाधित करने, नारेबाजी और कागज फाड़ने के चलते निलंबित कर दिया।

संजय सिंह को इस सप्ताह के लिए किया गया निलंबित
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को उपसभापति ने राज्यसभा से एक हफ्ते के लिए निलंबित किया है। ऐसे में संजय सिंह गुरुवार और शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

आप सांसद अब अगले सप्ताह ही संसदीय कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे। उन्हें नारेबाजी करने, कागज फाड़ने और फिर उसके टुकड़ों को चेयर की तरफ उछालने के चलते सजा दी गई है।

यह भी पढ़ें - संसद में हंगामा करना 19 सांसदों को पड़ा भारी, राज्यसभा से एक हफ्ते के लिए हुए सस्पेंड

वहीं आम आदमी पार्टी गुजरात में नकली शराब के चलते मारे लोगों के विरोध में बुधवार शाम को दिल्ली में प्रदर्शन करेगी। इस दौरान बीजेपी कार्यालय के सामने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक अपना विरोध दर्ज करेंगे।

संजय सिंह 24वें सांसद जिन्हें किया गया सस्पेंड
इससे पहले मंगलवार को अलग-अलग राजनीतिक दलों के 19 राज्यसभा सांसदों को निलंबित किया गया था। जबकि सोमवार को कांग्रेस के चार सांसदों को सस्पेंड किया गया था। ऐसे में संजय सिंह 24वें सांसद हैं, जिन्हें संसद के मानसून सत्र में अब तक निलंबित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें - Gujarat: केजरीवाल ने गुजरात के व्यापारियों को पांच गारंटी व पांच वादे दिए

Story Loader