
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाली की राजनीति चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है। TMC ने पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से अभिषेक बनर्जी के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी को उतारने की मांग की है। एक बयान में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि ऐसे समय जब भारतीय जनता पार्टी डायमंड हार्बर से प्रत्याशी उतारने में वक्त ले रही है तो इस सीट से नेता शुभेंदु अधिकारी को टिकट देना चाहिए। बता दें कि अभिषेक बनर्जी TMC की ओर से तीसरी बार डायमंड हार्बर सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।
तीसरी बार लड़ रहे चुनाव
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी साल 2014 से बंगाल की डायमंड हार्बर सीट पर टीएमसी के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने साल 2019 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार नीलांजन रॉय को तीन लाख से ज्यादा वोटों के साथ मात दी थी।
Updated on:
26 Mar 2024 08:04 am
Published on:
26 Mar 2024 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
