scriptAbhishek Manu Singhvi: ‘मैं सिर्फ 500 का नोट लेकर जाता हूं…’, सदन में अपनी बेंच के नीचे मिली नोटों की गड्डी पर बोले अभिषेक मनु सिंघवी | Abhishek Manu Singhvi statement on 500 rs bundle of notes found under his bench in rajya sabha jagdeep dhankhar | Patrika News
राष्ट्रीय

Abhishek Manu Singhvi: ‘मैं सिर्फ 500 का नोट लेकर जाता हूं…’, सदन में अपनी बेंच के नीचे मिली नोटों की गड्डी पर बोले अभिषेक मनु सिंघवी

Abhishek Manu Singhvi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्यसभा में अपनी बेंच के नीचे मिले नोटों की गड्डी को लेकर अपनी सफाई दी है।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 02:45 pm

Akash Sharma

Abhishek Manu Singhvi

Abhishek Manu Singhvi

Abhishek Manu Singhvi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्यसभा में अपनी बेंच के नीचे मिले नोटों की गड्डी को लेकर अपनी सफाई दी है। अभिषेक सिंघवी ने कहा, “मैं सिर्फ 5 मिनट पहले इसके बारे में सुनकर काफी हैरान हूं। मुझे इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। कल दोपहर मैंने 12:57 बजे सदन में प्रवेश किया और सदन की बैठक दोपहर 1 बजे शुरू हुई। मैं लगभग 3-4 मिनट तक रुका, फिर 1 से 1:30 बजे तक कैंटीन में अयोध्या प्रसाद के साथ दोपहर का भोजन किया। मैं 1:30 बजे निकला तो हाउस में मेरा कुल समय 3 मिनट था। इसके अलावा, मुझे लगता है कि कैंटीन में मेरे 30 मिनट थे। यह अजीब है कि ऐसे मामलों पर राजनीति की जाती है।”

‘हर सीट पर ताला लगा होना चाहिए’

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के बेंच के नीचे नोटों की गड्डी होने की बात कही जा रही है। यह जानकारी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दी है। कांग्रेस नेता ने इस बात पर कहा, “बेशक इस बात की जांच होनी चाहिए कि सामान कहीं भी और किसी भी सीट पर कैसे रखा जा सकता है। हर सीट पर ताला लगा होना चाहिए, जिसकी चाबी संबंधित सांसद के पास होनी चाहिए, नहीं तो वहां कुछ भी रख सकते हैं और आरोप लगा सकते हैं। यह दुखद और गंभीर के साथ हास्यास्पद भी हो जाती है। सभी को मामले की तह तक जाने में अपना सहयोग देना चाहिए।”

पहली बार इसके बारे में सुना

इसके बारे में अब पहली बार सुना। अब तक इसके बारे में कभी नहीं सुना। जब मैं RS में जाता हूं तो 500 रुपये का एक नोट ले जाता हूं। पहली बार इसके बारे में सुना। मैं दिन के 1257 बजे घर के अंदर पहुंचा और 1 बजे घर उठा। फिर मैं 130 बजे तक श्री अयोध्या रामी रेड्डी के साथ कैंटीन में बैठा रहा, फिर मैंने संसद छोड़ दी।

Hindi News / National News / Abhishek Manu Singhvi: ‘मैं सिर्फ 500 का नोट लेकर जाता हूं…’, सदन में अपनी बेंच के नीचे मिली नोटों की गड्डी पर बोले अभिषेक मनु सिंघवी

ट्रेंडिंग वीडियो