‘हर सीट पर ताला लगा होना चाहिए’
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के बेंच के नीचे नोटों की गड्डी होने की बात कही जा रही है। यह जानकारी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दी है। कांग्रेस नेता ने इस बात पर कहा, “बेशक इस बात की जांच होनी चाहिए कि सामान कहीं भी और किसी भी सीट पर कैसे रखा जा सकता है। हर सीट पर ताला लगा होना चाहिए, जिसकी चाबी संबंधित सांसद के पास होनी चाहिए, नहीं तो वहां कुछ भी रख सकते हैं और आरोप लगा सकते हैं। यह दुखद और गंभीर के साथ हास्यास्पद भी हो जाती है। सभी को मामले की तह तक जाने में अपना सहयोग देना चाहिए।”
पहली बार इसके बारे में सुना
इसके बारे में अब पहली बार सुना। अब तक इसके बारे में कभी नहीं सुना। जब मैं RS में जाता हूं तो 500 रुपये का एक नोट ले जाता हूं। पहली बार इसके बारे में सुना। मैं दिन के 1257 बजे घर के अंदर पहुंचा और 1 बजे घर उठा। फिर मैं 130 बजे तक श्री अयोध्या रामी रेड्डी के साथ कैंटीन में बैठा रहा, फिर मैंने संसद छोड़ दी।