राष्ट्रीय

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू ट्रेलर का ताडंव: 20 गाड़ियों को मारी टक्कर, 4 की मौत

Mumbai Pune Expressway Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भीषण हादसा हो गया। एक बेकाबू ट्रेलर ने 20 गाड़ियों को टक्कर मारी। इस हादसे में चार लोगों मौत हो गइ और कई घायल हो गए।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा (Photo-ANI)

Mumbai-Pune Expressway: महाराष्ट्र के रायगड जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू ट्रेलर ने दो, तीन, चार नहीं बल्कि 20 गाड़ियों को टक्कर मारी। दरअसल, ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से बड़ा हादसा हुआ। इस दुर्घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर भारी जाम लग गया। इस हादसे में अब तक चार की मौत हो चुकी है और 15 लोग घायल भी हुए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़ें

1 अगस्त 2025 से बदलेंगे UPI नियम: बैलेंस चेक, ऑटोपे और ट्रांजैक्शन लिमिट जानें

5 किलोमीटर लंबा लगा जाम

यह हादसा खोपोली इलाके के पास हुआ है। इस एक्सीडेंट के बाद एक्सप्रेस पर वाहनों की लंबी कतारें 5 किलोमीटर तक दिखाई दी। बताया जा रहा है कि कंटेनर की टक्कर इतनी तेज थी कि तीन गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा कई अन्य गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है।

बेकाबू ट्रेलर ने 20 गाड़ियों को मारी टक्कर

शुरुआती जानकारी के अनुसार, खोपोली इलाके में के पास नवनिर्मित सुरंग के पास लगभग 20 गाड़ियों ने बेकाबू ट्रेलर ने टक्कर मार दी। यह हादसा नई सुरंग और फूडमॉल होटल के बीच हुआ। दुर्घटना के बाद चीख—पुकार मच गई। हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला।

कई कारें हुई क्षतिग्रस्त

इस हादसे में कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। घटना के बाद यातायात जाम हो गया है। पांच किलोमीटर लंबा जाम लगने के कारण कई लोग गाड़ियों में फंस गए। मौके पर मौजूद पुलिस यातायात व्यवस्था को ठीक करने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें

PM Kisan 20th Installment: करोड़ों किसानों का इंतजार होगा खत्म! इस दिन खाते में आ सकती है 20वीं किस्त

Published on:
26 Jul 2025 07:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर