28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या कांग्रेस छोड़ने की तैयारी कर रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम, पहले PM मोदी और अब रक्षामंत्री से की मुलाकात

Acharya Pramod Krishnam: आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों कांग्रेस आलाकमान समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं।

2 min read
Google source verification
 Acharya Pramod Krishnam preparing to leave Congress first met PM Modi and now rajnath singh

कांग्रेस के दिग्गज नेता और कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों काफी चर्चा में है। इसके पीछे कारण है उनका अपनी ही पार्टी के ऊपर हमलावर होना। दरअसल, कांग्रेस की तरफ से राम मंदिर का न्यौता ठुकराए जाने के बाद से वो लगातार कांग्रेस नेताओं को अपने निशाने पर ले रहे है। उन्होंने सोशल मीडिया से लेकर नेशनल मीडिया तक पर कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ बयान दे चुके हैं।

बता दें कि कल्कि पीठाधीश्वर ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की और कल्कि पीठ के शिलान्यास समारोह में आने का न्यौता दिया था। वहीं, आज वह दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे।

कांग्रेस आलाकमान पर हैं हमलावर

आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों कांग्रेस आलाकमान समेत कई नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के न शामिल होने पर भी उन्होंने अपनी ही पार्टी को घेरा था। वहीं, उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कहा था कि अगर प्रधानमंत्री मोदी न होते तो राम मंदिर कभी नहीं बन पाता।

भाजपा में जाने का लगा रहे कयास

सूत्रों के मुताबिक आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों कांग्रेस आलाकमान से काफी नाराज चल रहे हैं और वो जल्द ही कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा चुके हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें इस चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: आडवाणी को भारत रत्न देने पर भड़के मुस्लिम नेता, बोले- सरकार ने बाबरी मस्जिद तोड़ने का इनाम दिया