पंजाबी फिल्म अभिनेता और 26 जनवरी हिंसा मामले में जमानत पर रिहा दीप सिद्धू की मंगलवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। सिद्धू 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में आरोपी भी थे।
पंजाबी फिल्म अभिनेता और 26 जनवरी हिंसा मामले में जमानत पर रिहा दीप सिद्धू की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये दुर्घटना मंगलवार रात कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे पर पीपली टोल के पास हुई। सिद्धू 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में आरोपी थे। हालांकि, यही एक मामला नहीं है जिस कारण वो विवादों में थे। कई ऐसे मामले हैं जिस कारण दीप सिद्धू चर्चा में रहे। आईए जानते हैँ उन मामलों के बारे में:
सनी देओल के साथ आई दूरी को लेकर चर्चा
26 जनवरी 2021 को लाल किले की हिंसा के बाद जिस तरह से दीप सिद्धू का नाम चर्चा में था उसके बाद से कुछ तस्वीरें वायरल होने लगी। ये तस्वीरें दीप सिद्धू और गुरुदासपुर से सांसद सनी देओल की थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद भाजपा चारों तरफ से घिरने लगी जिसके बाद सनी देओल को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी। उन्होंने सिद्धू के साथ अपने संबंधों को नकार दिया था, जबकि सिद्धू के संबंध सनी देओल के परिवार के साथ भी गहरे थे।
यही नहीं, कहा जाता है कि फिल्मों से उनके कनेक्शन के पीछे सनी देओल का ही हाथ बताया जाता है। दीप सिद्धू ने पिछले विधानसभा चुनावों में गुरदासपुर से बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के लिए चुनाव प्रचार किया था।
खालिस्तान समर्थक होने के आरोप
दीप सिद्धू पर खालिस्तान समर्थक होने के भी आरोप लगते रहे हैं। कहा जाता है कि दीप सिद्धू खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाला के समर्थक थे और खालिस्तान के आंदोलन का अप्रत्यक्ष तौर पर समर्थन करते थे। कई अवसरों पर खलिस्तानी आंदोलन के समर्थन में राय रखने पर सिद्धू आलोचनाओं के भी शिकार हो चुके हैं।
SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज
दीप सिद्धू पर जालंधर में SC/ST एक्ट के तहत मामला तब दर्ज हुआ था जब उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान किसी किसान को जातिसूचक शब्द कहे थी। इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ था। फेसबुक लाइव के दौरान वो किसानों से जुड़े मुद्दों पर बात कर रहे थे। इस मामले को थाना नई बारादरी में दर्ज कराया गया था।
लाल किले पर हुई हिंसा के आरोप
मोदी सरकार ने जब तीन कृषि कानून लागू किये थे तब कृषि कानून के विरोध का प्रमुख चेहरा दीप सिद्धू ही बने थे। 26 जनवरी 2021 के दिन निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर व दिल्ली में हुई हिंसा में दीप सिद्धू का नाम सामने आया था। इस मामले में उन्हें जेल तक जाना पड़ा था फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर थे।
यह भी पढ़े - दीप सिद्धू ने डर के चलते फेंक दिया था मोबाइल, इस इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहा था