scriptCBI रेड के बाद तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा – ‘ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है, नहीं डरेगा लालू इन सरकारों से’ | After CBI raid, Tejashwi Yadav took jibe at central government | Patrika News
नई दिल्ली

CBI रेड के बाद तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा – ‘ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है, नहीं डरेगा लालू इन सरकारों से’

चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी के आवास समेत 17 परिसरों पर सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई की छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

नई दिल्लीMay 20, 2022 / 10:53 pm

Archana Keshri

CBI रेड के बाद तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा - 'ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है, नहीं डरेगा लालू इन सरकारों से'

CBI रेड के बाद तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा – ‘ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है, नहीं डरेगा लालू इन सरकारों से’

पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी के आवास समेत 17 परिसरों पर सीबीआई ने छापा मारा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली, पटना, गोपालगंज और मध्यप्रदेश के ठिकानों पर रेड की गई है। इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इसे राजनीतिक षडयंत्र बताया है।
एक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेने लंदन गये राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लयबद्ध पंक्तियों के जरिये सीबीआइ की कार्यवाही को आड़े हाथों लिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, “सत्य व तथ्य का मार्ग वह अग्निपथ है जिस पर चलना कठिन है पर असंभव नहीं। देर से ही सही लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है। लड़ रहे है, जीत रहे है। लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे। ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से।”
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1527642659153649664?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने सीबीआई रेड पर तंज कसा है। तेज प्रताप ने ट्वी कर कहा -‘हम यदुवंशी लोग, गाय पालने वाले लोग हैं..! हमारे यहां गोबर बहुत सारा है, ले जाओगे क्या..?’
https://twitter.com/TejYadav14/status/1527641122259881984?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें, शुक्रवार की सुबह से शुरू की गई छापेमारी घटों तक चली, तो वहीं सीबीआई के अधिकारी शाम को राबड़ी आवास से बाहर आए। इस छापेमारी को लेकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी तेज गयी है। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी का मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
खबरों की मानें तो लालू यादव के अलावा, उनके परिवार के सदस्यों को भी नये मामले में आरोपी बनाया गया है। वहीं CBI की छापेमारी के दौरान तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ लंदन में हैं। वह वहां ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंने गए हैं। CBI की आज की रेड को लेकर तेजस्वी यादव ने जिस तरह से एनडीए की केंद्र सरकार पर तंज किया है, वही तीखापन उनके 2017 के ट्वीट में भी है।

यह भी पढ़ें

बैंक में डाका डालने से पहले चोरों ने की विधिवत पूजा, फिर लॉकर से उड़ा ले गए गहने और कैश

अपने ट्वीटर प्रोफाइल पर तेजस्वी ने 26 दिसंबर 2017 का एक ट्वीट पिन कर रखा है, जिसमें उन्होंने बीजेपी की राजनीति को लेकर लिखा था, “अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते।तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता।”
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/945617873434591232?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें, इस छापेमारी के बाद CBI ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और दो बेटियों (मीशा भारती और हेमा यादव) समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं CBI की FIR में लालू प्रसाद यादव पहले और प्रमुख आरोपी बनाए गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर राबड़ी देवी आरोपी हैं. तीसरे और चौथे नंबर के आरोपियों में मीसा भारती और हेमा यादव है। बता दें कि लालू यादव की बेटी हेमा यादव को पहली बार किसी भी मामले में आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा – ‘पैंगोंग झील के पास दूसरा पुल बना रहा चीन, सरकार सिर्फ निगरानी ही कर रही है’

Home / New Delhi / CBI रेड के बाद तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा – ‘ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है, नहीं डरेगा लालू इन सरकारों से’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो