वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने सीबीआई रेड पर तंज कसा है। तेज प्रताप ने ट्वी कर कहा -'हम यदुवंशी लोग, गाय पालने वाले लोग हैं..! हमारे यहां गोबर बहुत सारा है, ले जाओगे क्या..?'सत्य व तथ्य का मार्ग वह अग्निपथ है जिस पर चलना कठिन है पर असंभव नहीं। देर से ही सही लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2022
लड़ रहे है, जीत रहे है।
लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे।
ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से
नहीं डरा है नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से।
बता दें, शुक्रवार की सुबह से शुरू की गई छापेमारी घटों तक चली, तो वहीं सीबीआई के अधिकारी शाम को राबड़ी आवास से बाहर आए। इस छापेमारी को लेकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी तेज गयी है। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी का मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।हम यदुवंशी लोग, गाय पालने वाले लोग हैं..! हमारे यहाँ गोबर बहुत सारा है, ले जाओगे क्या..?
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 20, 2022
बैंक में डाका डालने से पहले चोरों ने की विधिवत पूजा, फिर लॉकर से उड़ा ले गए गहने और कैश
अपने ट्वीटर प्रोफाइल पर तेजस्वी ने 26 दिसंबर 2017 का एक ट्वीट पिन कर रखा है, जिसमें उन्होंने बीजेपी की राजनीति को लेकर लिखा था, "अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते।तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता।"आपको बता दें, इस छापेमारी के बाद CBI ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और दो बेटियों (मीशा भारती और हेमा यादव) समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं CBI की FIR में लालू प्रसाद यादव पहले और प्रमुख आरोपी बनाए गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर राबड़ी देवी आरोपी हैं. तीसरे और चौथे नंबर के आरोपियों में मीसा भारती और हेमा यादव है। बता दें कि लालू यादव की बेटी हेमा यादव को पहली बार किसी भी मामले में आरोपी बनाया गया है।अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते।तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 26, 2017