
आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट छोड़ कर युद्ध छेड़ दिया। खुद पर हुए हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया। लड़ाई के तीसरे दिन इजरायल ने गाजा पट्टी की घेराबंदी करते हुए बिजली, ईंधन व खाने-पीने के सामान की आपूर्ति रोक दी है। इसके साथ ही इजरायल ने फलस्तीनी आतंकी संगठन के खिलाफ अपने तीन लाख रिजर्व सैनिक भी उतार दिए।
इससे हमास दबाव में आ गया है और उसने संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया है। हमास के वरिष्ठ नेता मूसा अबू मरजूक ने एक बयान जारी कर कहा, “हमने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है। हम इस्राइल से संभावित संघर्ष विराम पर संवाद के लिए तैयार हैं।”
हम मानव के रूप में जानवरों से लड़ रहे हैं- इजरायली रक्षा मंत्री
वहीं, इजरायल ने गाजा पट्टी से जुड़े दक्षिणी इजरायल के कस्बों, शहरों व बस्तियों में हमास आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, हम मानव के रूप में जानवरों से लड़ रहे हैं और उसी हिसाब से फैसले ले रहे हैं।
बता दें कि शनिवार से शुरू हुए इस युद्ध में अब तक दोनों तरफ से 1,587 लोग अपन जान गंवा चुके हैं। अकेले इस्राइल में 73 सुरक्षाकर्मियों समेत 900 लोग मारे गए हैं, जबकि इसरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 687 फलस्तीनी जान गंवा चुके हैं।
जिन जगहों से आतंकी घुसे, वहां टैंक तैनात किए
इजरायली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, हमास के नियंत्रण से दक्षिणी इस्राइल के 24 में से 15 क्षेत्र खाली करा लिए हैं, शेष 24 घंटे में मुक्त करा लेंगे। हगारी ने कहा, जिन जगहों से कंटीली बाड़ तोड़कर आतंकी घुसे थे, वहां टैंक तैनात किए हैं। घुसपैठ पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। अब तक तीन लाख रिजर्व समेत करीब पांच लाख सैनिक मैदान में उतारे हैं। हमास हमले के लिए गाजा पट्टी का उपयोग कर रहा है, हमारा लक्ष्य उसका नियंत्रण खत्म करना है।
हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है।
इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।
लंदन में भीड़ें इजरायल और फिलिस्तिन के समर्थक
दुनिया भर में युद्ध के बाद से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। कोई इजरायल का पक्ष ले रहा है तो कोई फिलिस्तिन के समर्थन में खड़ा है। इसी तरह ब्रिटेन में भी युद्ध के बाद से दो गुट सामने आए, जो सोमवार देर रात आपस में ही भिड़ गए। इसके अलावा, इस्राइल-हमास युद्ध के बीच कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने सोमवार को प्रस्ताव पारित कर तत्काल युद्धविराम समेत सभी मुद्दों पर दोनों देशों को आपस में बातचीत का आह्वान किया है।
ये भी पढ़ें: अमरीका के रक्षा मंत्री का खुलासा- इजरायल की मदद के लिए वार शिप और फाइटर जेट भेज रहा अमरीका
Published on:
10 Oct 2023 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
