30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Defence Case: नेवी कमांडर, पत्रकार के बाद अब सेना की जासूसी के आरोप में NRI राहुल गंगल गिरफ्तार

CBI arrest Rahul Gangal: केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने आज रक्षा जासूसी मामले में कनाडा बेस्ड एनआरआई राहुल गंगल को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
 After Navy Commander, Journalist, Now NRI Rahul Gang Arrested


केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज रक्षा जासूसी मामले में कनाडा बेस्ड NRI राहुल गंगल को गिरफ्तार किया है। राहुल गंगल की गिरफ्तारी के तार हाल ही में गिरफ्तार हुए डिफेंस पत्रकार विवेक रघुवंशी से जुड़ा हुआ है। इनपर डिफेंस के सीक्रेट डाक्यूमेंट्स को दूसरे देश के साथ साझा करने का आरोप है।


पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें कि CBI ने एक मामले की जांच में मई महीने में एक आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया था। इनके नाम विवेक रघुवंशी (पत्रकार) और आशीष पाठक (पूर्व नेवी कमांडर) थे। भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के साथ आधिकारिक सीक्रेट अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज मामले की चल रही जांच में ये गिरफ्तारी हुई थी।

वहीं, जांच एजेंसी को जानकारी मिली थी कि 19 अगस्त को राहुल गंगल भारत आ रहा है, जिसके बाद उसे अरेस्ट किया गया। जब इसके ठिकानों पर रेड्स की गई तो वहां से भी डिफेंस से जुड़े खुफिया दस्तावेज बरामद हुए हैं। मामले की जांच जारी है।

दुश्मन देशों को जानकारी दे रहा था आरोपी

राहुल की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के कब्जे से अब तक बरामद किए गए उपकरणों की जांच से यह भी पता चला कि आरोपी कथित तौर पर विभिन्न स्रोतों से भारत की रक्षा खरीद से संबंधित गोपनीय जानकारी जमा कर रहा था और कई विदेशी संस्थाओं/एजेंटों/ व्यक्तियों के संपर्क में था, और उसने गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए कई विदेशी संस्थाओं के साथ समझौते किए थे। यह भी आरोप लगा कि आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों को विदेशी स्रोतों से काफी रकम मिली थी। जानकारी के मुताबिक यह एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है जिसमें कुछ भारतीय पत्रकार दुश्मन देशों की खुफिया एजेंसियों को उक्त रणनीतिक/गुप्त सूचनाएं मुहैया करा रहे हैं।

ये भी पढें: छोटे भाई को चाकू का डर दिखा युवकों ने अनाथ नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप, धरने पर बैठी मेयर