
Agneepath: भारतीय सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर पूरे देश में हिंसा हो रही है। जगह-जगह ट्रेनों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं कल तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी ने ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगा दी और रेलवे स्टेशन में भी काफी तोड़फोड़ की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन रेलवे स्टेशन पर हिंसा कर रहे प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें उन्नीस साल के राकेश की मौत हो गई।
इसके बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने वारंगल के रहने वाले राकेश की रेलवे पुलिस फायरिंग में हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता की जाएगी और उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी मिलेगी।
मौत के लिए केंद्र सरकार की गलत नीतियों जिम्मेदार
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने बच्चे की मौत के लिए केंद्र सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही जोर देकर कहा है कि तेलंगाना सरकार राज्य के बच्चों की रक्षा करेगी। आपको बता दें कि तेलंगाना उन कई राज्यों में शामिल है जहां केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।
पुलिस ने 15 राउंड की फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए GRP पुलिस बलों ने कथित तौर पर लगभग 15 राउंड फायरिंग की। इस हिंसक प्रदर्शन में दो पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गए।
रद्द करनी पड़ी ट्रांसपोर्ट सर्विस
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद रेलवे को ट्रांसपोर्ट सर्विस तक रद्द करनी पड़ी। न्यूज ऐजेंसी ने मुताबिक सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर आंदोलन के चलते दक्षिण मध्य रेलवे ने मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) सेवाएं रद्द कर दीं है।
Published on:
18 Jun 2022 09:41 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
