
Artificial Intelligence
फिल्म, टीवी, संंगीत या गेमिंग सभी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका बढ़ गई है। वह भले ही एआर, वीआर या अन्य साउंड या विजुअल इफेक्ट की बात हो। मनोरंजन उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गेम चेंजर साबित हो रहा है।
अमेरीका ज्यादा नौकरियां होंगी प्रभावित
एआइ का बढ़ता प्रयोग इस क्षेत्र की नौकरियों पर पडऩे वाला है। अमरीका की परामर्श फर्म सीवीएल इकोनॉमिक्स के अध्ययन के मुताबिक अगले तीन वर्षों में एआइ के चलते कैलिफोर्निया में फिल्म, टीवी, संगीत और गेमिंग से जुड़ी 62 हजार नौकरियों पर असर पड़ेगा। इसी तरह अमरीका में दो लाख से ज्यादा नौकरियां प्रभावित होंगी। अध्ययन में सीवीएल ने मनोरंजन उद्योग से जुड़े 300 से ज्यादा अधिकारियों के विचार जाने। अध्ययन में बताया गया कि मनोरंजन उद्योग में 3डी मॉडलिंग, डिजाइन, ध्वनि, कंपोजिंग, टूल प्रोग्रामिंग और एनिमेशन सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं।
इन पोस्ट पर पड़ेगा असर
अध्ययन में शामिल एक तिहाई लोगों को उम्मीद है कि एआइ 2026 तक 3डी मॉडेलर, साउंड एडिटर, री-रिकॉर्डिंग मिक्स और ऑडियो-वीडियो तकनीशियनों की जगह ले लेगा। एक चौथाई ने साइंड डिजाइनर, कंपोजिटर और ग्राफिक डिजाइनर प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की है। भारत में रोजगार की सुगमता के कारण अधिक लोग अनौपचारिक क्षेत्र चुन रहे हैं। बता दें कि ऑटोमोटिव, विनिर्माण और विभिन्न व्यापार क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कौशल विकास कार्यक्रमों की आवश्यकता है। इसके साथ ही, भावनात्मक कौशल, टीम वर्क, नेतृत्व कौशल व मूल्यांकन कौशल विकसित करना भी जरूरी है। जीपीएआइ शिखर सम्मलेन हाल ही में नई दिल्ली में हुआ था। AI नियमन और प्रचालन की सबसे प्रमुख वैश्विक संस्था में मुख्य नेतृत्वकर्ता की भूमिका मिलना प्रौद्योगिकी, एआइ और वैश्विक समायोजन में भारत की बढ़ती कुशलता का परिचायक है।
ये भी पढ़ें: Good News: नौकरी करने वालों को सरकार का तोहफा, PF पर बढ़ाया ब्याज, जानें कितना हुआ इंटरेस्ट रेट
Published on:
11 Feb 2024 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
