
उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को मंगलवार यानी 28 नवंबर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मजदूरों के बाहर आने के बाद सबसे पहले उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया। आज यानी बुधवार को पीएम मोदी ने भी मजदूरों से फोन पर बातकर उसने कुशलक्षेम जाना। अब सरकार मजदूरों के फाइनल मेडिकल चेकअप के लिए उन्हें ऋषिकेश भेज दी है। मजदूरों को सेना के विमान से ऋषिकेश भेजा जा रहा है।
सीएम ने कही ये बात
बता दें कि पीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह अस्पताल में पहुंचकर मजदूरों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों के स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी की जा रही है। वे सभी अच्छा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री, एक माता-पिता की तरह, श्रमिकों के कल्याण के बारे में चिंतित थे। हम भाग्यशाली हैं कि हमें पीएम का नेतृत्व मिला, जिसके तहत देश का प्रत्येक व्यक्ति है।
Updated on:
29 Nov 2023 02:43 pm
Published on:
29 Nov 2023 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
