
New Air Chief Marshal: वायु सेना (Air Force) के नए एयर मार्शल (Air Marshal) के रूप में अमर प्रीत सिंह (Amar Preet Singh) को नियुक्त कर लिया गया है। अमर प्रीत सिंह अभी वायु सेना वाइस चीफ के रूप में कार्यरत हैं। अमर प्रीत सिंह एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी की जगह लेंगे। एयर चीफ मार्शल चौधरी 30 सितंबर को रिटायर्ड हो रहे हैं। प्रीत सिंह चीफ मार्शल के पद के लिए 30 सितंबर, 2024 की दोपहर से कार्यकाल संभालेंगे।
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था। वो दिसंबर 1984 में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू पायलट स्ट्रीम में शामिल हुए थे। लगभग 40 सालों की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान, उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों में अहम भूमिका निभाई है। अमर प्रीत, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र, एयर ऑफिसर एक योग्य उड़ान ट्रेनर और एक प्रायोगिक टेस्टिंग पायलट हैं, जिनके पास अलग-अलग प्रकार के फिक्स्ड और रोटरी विंग विमानों पर 5,000 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।
अपने करियर में अधिकारी ने एक ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और एक फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाली है। एक टेस्टिंग पायलट के रूप में, उन्होंने मास्को, रूस में मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया। वह नेशनल फ्लाइट टेस्टिंग सेंटर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर (फ्लाइट टेस्टिंग) भी थे और उन्हें लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, तेजस की फ्लाइट टेस्टिंग का काम सौंपा था।
उन्होंने दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में वायु रक्षा कमांडर और पूर्वी वायु कमान में सीनियर एयर स्टाफ अधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियां की हैं। वायु सेना उप प्रमुख का पदभार संभालने से पहले वह मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।
Updated on:
23 Sept 2024 03:34 pm
Published on:
22 Sept 2024 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
