
Akasa Air
अकासा एयर ने गुरुवार को 150 महंगे विमानों का ऑर्डर दे दिया। दो साल से भी कम पुरानी एयरलाइन कंपनी ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार के लिए यह ऑर्डर दिया है। एयरलाइन नें 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया। बता दें कि दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी के को-फाउंडर थे। एयरलाइन कंपनी की शुरुआत करने वालों में जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ रहे विनय दुबे भी शामिल थे।
लगातार बड़ रहे ऑर्डर
एयरलाइन के एक बयान के अनुसार ऑर्डर में 737 मैक्स 10 और 737 मैक्स 8-200 जेट शामिल हैं। इस ऑर्डर के तहत एयरलाइन को 2032 तक लगातार विमान मिल सकेंगे। इससे कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजनाओं को लाभ मिलेगा। अकासा एयर ने अपने प्रारंभिक ऑर्डर में 2021 में 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था। बाद में कंपनी ने जून 2023 में 4 बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों का ऑर्डर दे दिया। बयान में यह भी कहा गया कि जनवरी 2024 के इस ताजा सौदे के साथ एयरलाइन की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 226 विमानों तक हो गई है।
भविष्य में शुरू करेगी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं
अकासा एयर फिलहाल में 22 विमानों के बेड़े का संचालन करती है। अब अगले आठ वर्षों के दौरान एयरलाइन को कुल 204 विमान मिल सकेंगे। अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने बताया कि इस बड़े और ऐतिहासिक विमान ऑर्डर से एयरलाइन को इस दशक के अंत तक दुनिया की शीर्ष 30 अग्रणी एयरलाइनों में शामिल होने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बेड़े में ये बढ़ोतरी हमें अपने परिचालन की ताकत बढ़ाने में मदद करेगी। इससे हम निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू कर पाएंगे। इस ऑर्डर की घोषणा ‘विंग्स इंडिया 2024’ के कार्यक्रम में की गई।
Published on:
18 Jan 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
