17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akash Weapon System: आकाश मिसाइल सिस्टम ने लगाया घातक निशाना, VIDEO में देखें ताकत

Akash Weapon System: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम (Akash Missile System) ने रविवार को सटीक निशाना लगाया। संगठन ने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) और भारतीय सेना (Indian Army) दो मिसाइल संस्करण तैयार किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
akash_weapon_system_prepares_lethal_weapons_see_akash_missile_system_power_in_the_video.png

Akash Weapon System: भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने रविवार को सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह प्रक्षेपण नियमित अभ्यास का हिस्सा था। इस अभ्यास ने न केवल आकाश ने सटीक निशाना लगाया बल्कि अपनी चपलता और सफलता से अचंभित भी किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) निर्मित मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली आकाश एक मिसाइल (SAM) प्रणाली है। आकाश मिसाइल प्रणाली को पूरी तरह से स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने तकनीक से लेकर पूरे प्रणाली तक को स्वयं ही तैयार किया है। भारतीय सेना ने परीक्षण को मील का पत्थर बताया है।


भारत ने इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (IGMDP) के तहत आकाश मिसाइल सिस्टम को विकसित किया है। इसके साथ ही नाग, अग्नि और त्रिशूल मिसाइल और पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइल का विकास भी इसी प्रोग्राम के अंतर्गत किया गया है।


रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय वायुसेना (IAF) और भारतीय सेना (Indian Army ) के लिए दो अलग संस्करण बनाए हैं। इसमें आकाश से आकाश में मार करने वाली मिसाइल और जमीन से हवा में प्रहार करने वाली मिसाइल प्रणाली शामिल है। यह मिसाइल एक साथ कई लक्ष्यों को तबाह कर सकती है।

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने मई 2015 में आकाश मिसाइलों के पहले बैच को शामिल किया था। पहली आकाश मिसाइल मार्च 2012 में भारतीय वायुसेना को सौंपी गई थी, जबकि औपचारिक रूप से जुलाई 2015 में वायुसेना में इसे शामिल किया गया था।