23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली और यूपी में पकड़े गए तीनों संदिग्ध आतंकवादी बम बनाने में उस्ताद, सभी के पास हैं भारी-भरकम डिग्रियां

Terrorist Arrested: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। NIA के इस मोस्ट वांटेड आतंकी का नाम शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को पकड़ा है, इसके साथ दो और संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है। तीनों संदिग्ध आतंकी बम बनाने में एक्सपर्ट हैं और सभी के भारी-भरकम डिग्रियां हैं।

2 min read
Google source verification
isis.jpg

Terrorist Arrested: ISIS के तीन संदिग्ध आतंकी जो राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में थे उनको दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल के स्पेशल CP HGS धालीवाल ने बताया कि, पिछले महीने NIA ने तीन ऐसे लोगों पर इनाम घोषित किए थे, जिनका अलग-अलग ब्लास्ट में मुख्य रोल था। इन तीनों संदिग्धों का नाम मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद रिजवान अशरफ और मोहम्मद अशरफ है। ये तीनों त्योहारी सीजन में दिल्ली को दहलाने की साजिश कर रहे थे लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने इनकी साजिश नाकाम कर दी है।


काफी पढ़े लिखे हैं तीनों आतंकी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिस मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार किया है वो दिल्ली और पुणे में ISIS मॉड्यूल का ऑपरेटिव था। शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है और वहीं बाकी दोनो भी काफी पढ़े लिखे हैं। इन पर आरोप है कि देश के भीतर रहकर ये लोग ISIS के मकसद को फलने-फूलने में मदद करते हैं। NIA काफी दिनों से शाहनवाज की तलाश कर रही थी। NIA ने इस आतंकी पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुणे ISIS केस में यह आतंकी मोस्ट वांटेड था।

शाहनवाज झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला है। कस्टडी से फरार होने के बाद वह दिल्ली में रह रहा था। शाहनवाज ने विश्वेसरैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढाई की है और वह माइनिंग इंजीनियर है। इसी पढ़ाई के चलते उसे ब्लास्ट के बारे में जानकारी हो गयी थी। इसके अलावा उसे इंटरनेट का बहुत नॉलेज है। इस संदिग्ध की पत्नी हिंदू धर्म की थी फिर बाद में इस्लाम अपना लिया था और बसंती से मरियम बन गयी।

इसके अलावा मोहम्मद अरशद वारसी भी झारखंड से ताल्लुक रखता है इसने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है और अभी जामिया से PHD कर रहा है। तीसरा आतंकी मोहम्मद रिजवान अशरफ मौलाना है। यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला रिजवान अशरफ गाजियाबाद से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है।