
Dengue Attack in Delhi: एक ओर दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने कहर बरपा रखा है. दिल्ली में हर दिन ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में ओमिक्रॉन के साथ-साथ डेंगू भी अपने पैर तेजी से पसार रहा है. दिल्ली में इस हफ्ते डेंगू के 131 नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस हफ्ते डेंगू से 6 बच्चों की जान चली गई है. इसकी जानकारी डेगू डेथ रिव्यू कमेटी की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में बताया गया. इन मौतों में एक आठ महीने के मासूम की भी जान डेंगू के कारण चली गई है.
एक हफ्ते में गई 6 बच्चों की जान
दक्षिण एमसीडी के ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डेंगू से जिन 6 बच्चों की जान गई. उनकी उम्र 8 महीने से लेकर 15 वर्ष तक है. 3 नवंबर को सीएनबीसी अस्पताल में एक 8 महीने के बच्चे की डेंगू से मौत हो गई, तो वहीं प्रेम नगर के रहने वाले 7 साल के एक बच्चे की 29 अक्टूबर को भगवान महावीर अस्पताल में डेंगू के इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा 8 साल की एक बच्ची जो दक्षिणपुरी की रहने वाली थी और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था लेकिन 5 नवंबर को उसकी भी मृत्यु हो गई.
अब तक डेंगू ने ले ली है 23 की जान
दिल्ली में डेंगू से मरने वालों के आंकड़े बहुत डराने वाले हैं. दिल्ली में डेंगू बहुत खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. अबतक डेंगू से कुल 23 लोगों की जान जा चुकी है. इन 23 मौतों में इस हफ्ते 6 बच्चों की जान चली गई है. हर साल दिल्ली में डेंगू कहर बरपाता था पर दिसंबर के महीने में डेंगू का इतना प्रभाव देखने को नहीं मिलता था. इस हफ्ते डेंगू के 131 मामले सामने आए हैं जो देश की राजधानी की चिंता बढ़ा रहे हैं.
Published on:
28 Dec 2021 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
