11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेज़न ने शुरू की 10 मिनट में डिलीवरी सेवा, क्या ब्लिंकिट,स्विगी और ज़ेप्टो को टक्कर मिलेगी ?

Amazon 10-minute delivery service in India: अमेज़न ने 10 मिनट की डिलीवरी सेवा ‘अमेज़न नॉओ’ शुरू की है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Jul 11, 2025

Amazon 10-minute delivery service in India: अमेज़न ने दिल्ली (Amazon Now Delhi launch) के चुनिंदा पिन कोड में ‘अमेज़न नॉओ’ सेवा (Amazon quick delivery India) शुरू की है, जो सिर्फ 10 मिनट में रोजमर्रा की आवश्यक चीजें (10 minute grocery delivery) पहुंचाएगी। इससे ज़ेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसी कंपनियों को (Zepto Blinkit vs Amazon) कड़ी टक्कर मिल रही है। ध्यान रहे कि इस अल्ट्रा‑फास्ट सेवा की शुरुआत दिसंबर 2023 में बेंगलुरु में हो गई थी (Quick commerce competition) )। अब दिल्ली में इस तरह का अनुभव शुरू हो गया है और इसके जल्द ही अन्य शहरों में आने की उम्मीद है। ‘अमेज़न नॉओ’ सेवा के तहत किराना, फल‑सब्ज़ी, पर्सनल केयर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, वायरलेस एक्सेसरीज़ जैसे रोज़मर्रा के सामान मिलेंगे। प्राइम यूज़र्स के लिए 99 रुपये, और गैर‑प्राइम यूज़र्स के लिए 199 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर डिलीवरी मुफ़्त है।

तेज़ वाणिज्य ने बदली खरीदारी की आदत

ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट बताती है कि तेज़‑खरीदारी ने लोगों को एक आदत की तरह प्रभावित किया है। ये सिर्फ स्नैक्स तक सीमित नहीं, बल्कि उच्च आवृत्ति, क्यूरेटेड श्रेणियों वाले सामान भी शामिल हैं।

संतुलन बनाना चुनौती है

Flipkart और Amazon जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म भी इस क्षेत्र में उतर रहे हैं, लेकिन कुछ जगहों पर छह अलग‑अलग ऐप्स होने वाली हैं। इसमें Amazon को अपनी स्पीड और कवरिंग बढ़ानी होगी, साथ ही छूट रणनीति तेज करनी होगी।

बाजार का आंकड़ा और भविष्य

वित्त वर्ष 2024‑25 में इंस्टामार्ट, ब्लिंकिट जैसे तेज़‑वाणिज्य ऐप्स से करीब 64,000 करोड़ रुपये का सामान ऑनलाइन खरीदा गया। CARE Ratings अनुमान लगाती है कि 2028 तक बाजार 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, और 2030 तक यह $40 बिलियन (लगभग 3 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगा।

सुरक्षा व नियम‑पालन पर सवाल

इस तेज़‑वाणिज्य क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा, पैकेज‑लेबलिंग, समाप्ति तिथि जैसे मुद्दे उठे हैं। पिछले साल CCPA ने कई कंपनियों को ऐसे उल्लंघन पर नोटिस भेजे थे, ताकि उपभोक्ताओं को सही जानकारी मिल सके।