12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 करोड़ के लगाए सिर्फ फूल…शादी में कुल इतने अरब होंगे खर्च, आज अरबपति जेफ बेजोस और लॉरेन बनेंगे जीवनसाथी

Jeff Bezos Net Worth And Business: अमेजन के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ आज इटली के वेनिस में शादी रचाने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

अरबपति जेफ बेजोस और लॉरेन आज बनेंगे जीवनसाथी

—नीरू यादव

Jeff Bezos-Lauren Sanchez Wedding: अमेजन के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल 61 वर्षीय जेफ बेजोस पत्रकार रही अपनी मंगेतर 55 वर्षीय लॉरेन सांचेज से शादी करने जा रहे हैं। उनकी शादी इटली के शहर वेनिस में 28 जून को होगी, जिस पर करीब 48 मिलियन यूरो (4.81 अरब रुपए) से ज्यादा खर्च का अनुमान है। सिर्फ 8 करोड़ रुपए तो सजावट के फूलों पर खर्च होंगे।

बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग कि कार्दशियन जैसी कई हस्तियां होगी शामिल

शादी में बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रम्प-जेरेड कुशनन, कैटी पेरी, हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो, डायने वॉन फस्र्टेनबर्ग, किम कार्दशियन जैसी हस्तियां शामिल होंगी। बेजोस-सांचेज की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादियों में गिनी जाएगी। यहां जानते हैं ऐसी ही कुछ महंगी और चर्चित शादियों के बारे में-

दुनिया की महंगी शादियां

1 सैद गुत्सेरिएव और खादिजा उझाखोवा

यह शादी 26 मार्च 2016 को मॉस्को के सफिसा बैंक्वेटिंग वेन्यू में हुई थी। इस शादी का खर्चा करीब 1 अरब डॉलर था। इसमें जेनिफर लोपेज ने रिसेप्शन सॉन्ग गाया था। सैद गुत्सेरिएव के पिता मिखाइल गुत्सेरिएव तेल और मीडिया के बड़े कारोबारी हैं। खादिजा उझाखोवा डेंटिस्ट हैं।

यह भी पढ़ें- ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा

2 अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट

पिछले वर्ष जुलाई में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पर करीब 50 अरब रुपए खर्च हुए थे। शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना ने परफॉर्मेंस दी थी। साथ ही जस्टिन बीबर, केटी पेरी और एंड्रिया बोसेली ने भी कॉन्सर्ट किए थे। शादी में किम कार्दशियन, निक जोनस, जॉन सीना और टोनी ब्लेयर जैसे बड़े सितारे भी शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें- पैरों में गिरकर गिड़गड़ाई…फिर भी नहीं रूके, वो मुझे खींचकर रूम में ले गए: दहला देगी कोलकाता गैंगरेप पीड़िता की आपबीती

3 प्रिंस चाल्र्स और लेडी डायना

यह शादी 29 जुलाई 1981 को लंदन के सेंट पॉल कैथेड्रल में हुई थी। इस शादी का खर्चा 48 मिलियन डॉलर (4.10 अरब रुपए) था। शादी से पहले बकिंघम पैलेस में एक गाला बॉल हुआ था और शादी से एक रात पहले लंदन में एक बड़ा आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया था। समारोह में 3500 लोग शामिल हुए थे, जबकि करीब 75 करोड़ लोगों ने इसे टेलीविजन पर देखा था।